ईशान किशन को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है. (Ishan Kishan instagram
नई दिल्ली. इन दिनों भारतीय टीम का सेलेक्शन काफी टेंशन में नजर आ रहा है. बात खिलाड़ियों कमी की नहीं, बल्कि टीम में हिस्सा बनने के लिए एक से बड़े एक धुरंधर लाइन में लगे हैं. दूसरी तरफ, चोट के कारण टीम को एक के बाद एक बड़े झटके भी लग रहे हैं. चाहे फिर वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट हो या फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक्सीडेंट. पंत नए साल के महज दो दिन पहले ही कार हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद टीम में कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया गया.
ईशान किशन को टीम में मौका मिला, जिन्होंने डबल सेंचुरी से अपनी दावेदारी पेश की. एक विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन ही ऋषभ पंत की भरपाई कर रहे हैं. पीछे लाइन में संजू सैमसन भी लगे हुए हैं, जो हाल ही में अपनी चोट से उबरे हैं. टीम इंडिया की असली परीक्षा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी. इसमें कोई संदेह नहीं कि निश्चित तौर पर पंत की कमी टीम इंडिया को खलेगी. लेकिन अब सवाल यह है कि टेस्ट में उनकी भरपाई कौन करेगा? इस मुद्दे पर विचार साझा किए हैं पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा. उन्होंने टेस्ट के लिए संजू और ईशान को दरकिनार कर एक अन्य खिलाड़ी को चुना है.
बेहतर कीपर केएस भरत होंगे- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने पंत के स्थान को लेकर कहा, ‘यह वास्तव में दुर्भाग्य की बात है कि ऋषभ पंत हमारे लिए उपलब्ध नहीं हैं. वह उस तरह के प्लेयर हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेलने की क्षमता रखते हैं. मुझे लगता है कि हम विभिन्न खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह से देखेंगे. मेरा मानना है कि केएस भरत और ईशान किशन, दोनों टेस्ट क्रिकेट के दावेदार हैं.’
दिनेश कार्तिक को कौन सा कप्तान पसंद है?..रोहित की कप्तानी पर बयान देकर किया बड़ा इशारा
केएस भरत और ईशान में क्या है अंतर
पूर्व दिग्गज ने दोनों खिलाड़ियों में अंतर बताते हुए कहा, ‘अगर आपको एक अच्छे कीपर की आवश्यकता है तो केएस भरत हैं. लेकिन यदि आपको एक विस्फोटक बल्लेबाज बल्लेबाज चाहिए और हमारे पास शीर्ष क्रम में लेफ्टी नहीं है, तो उसके लिए ईशान किशन हैं. व्यक्तिगत रूप से, भरत मेरा पहला विकल्प होंगे क्योंकि वह टेस्ट में स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा सकते हैं. टीम को किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो विकेट के पीछे रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी को संभालने में सक्षम हो.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aakash Chopra, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ishan kishan, Sanju Samson, Team india