एबी डिविलियर्स ने 2015 में खेली थी तूफानी पारी. (AB de Villiers/Instagram)
नई दिल्ली. आईपीएल 2015 (IPL 2015) का एक मुकाबला 10 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में लाखों दिलों की धड़कन एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने महज 59 गेंदों में 133 रन कूट डाले. इस बीच वह नाबाद भी रहे.
दरअसल, इस रोमांचक मुकाबले में उस दौरान आरसीबी की अगुवाई कर रहे विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पारी का आगाज क्रिस गेल के साथ स्वयं विराट कोहली करने आए. गेल (13) का बल्ला तो इस मुकाबले में कुछ खास नहीं चला. लेकिन कोहली और डिविलियर्स ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से लोगों को अपना दीवाना बना दिया.
किंग कोहली ने जहां 50 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं डिविलियर्स ने एमआई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 59 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 225.42 की स्ट्राइक रेट से 133 रन निकले. इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और चार छक्के निकले. खास बात यह रही कि डिविलियर्स इस मुकाबले में नाबाद रहे और आईपीएल करियर की उनकी यह सर्वोच्च पारी भी रही.
वहीं आरसीबी द्वारा मिले इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना सकी. टीम के लिए लेंडल सिमंस (68) ने जरुर नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा पोलार्ड ने 49 रन का योगदान दिया. इसके बावजूद एमआई की टीम को 39 रन से डरावनी हार झेलनी पड़ी.
.
Tags: AB De Villiers, Indian premier league, IPL 2023, Royal Challengers Bangalore
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'