होम /न्यूज /खेल /मोटापे के चलते इस पाकिस्‍तानी को नहीं खिलाया, वर्ल्‍ड कप से थे बाहर, अब डेब्‍यू मैचों में उड़ाए शतक

मोटापे के चलते इस पाकिस्‍तानी को नहीं खिलाया, वर्ल्‍ड कप से थे बाहर, अब डेब्‍यू मैचों में उड़ाए शतक

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज आबिद अली. (AP Photo)

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज आबिद अली. (AP Photo)

आबिद अली (Abid Ali) ने रावलपिंडी में नाबाद 109 रन बनाए जबकि मार्च में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ...अधिक पढ़ें

    रावलपिंडी. पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने कभी मोटापे के कारण उसकी अनदेखी की थी, लेकिन आबिद अली (Abid Ali) ने संयम नहीं छोड़ा और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के दौरान बल्लेबाजी में इतिहास रच डाला. आतंकवादी हमले के दस साल बाद अपनी सरजमीं पर हुए पहले टेस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए सब कुछ निराशाजनक रहा लेकिन आबिद के रूप में उसे नया सितारा जरूर मिल गया. बारिश के कारण पहला टेस्ट ड्रॉ रहा. इस टेस्ट में आबिद (Abid Ali) ने शतक जड़ा और वनडे तथा टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ सैकड़ा जमाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए.

    6 साल पहले मोटे होने की वजह से खारिज किया
    आबिद अली (Abid Ali) ने रावलपिंडी में नाबाद 109 रन बनाए जबकि मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण के साथ 112 रन की पारी खेली थी. 32 बरस के आबिद को हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता देर से मिली. लाहौर के मोजांग इलाके के रहने वाले आबिद को शहर के चयनकर्ताओं ने भी एक बार खारिज कर दिया था. उन्होंने इस्लामाबाद के लिए खेलते हुए 2012-13 सत्र में 1083 रन बनाए. इसके बावजूद वह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान नहीं खींच सके जिनका तर्क था कि वह मोटे हैं और फिट भी नहीं हैं.

    आबिद अली ने रावलपिंडी टेस्ट में सेंचुरी जड़ी.


    सचिन तेंदुलकर को आदर्श मानते हैं आबिद
    इंग्लैंड के खिलाफ पांच रन पर आउट होने के बाद उन्हें वनडे विश्व कप की टीम में भी नहीं रखा गया. इससे उन्होंने अपने आदर्श भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मिलने का मौका भी गंवा दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं तेंदुलकर से नहीं मिल सका क्योंकि मैं विश्व कप टीम में नहीं था. मैंने सब्र नहीं छोड़ा और मुझे पता था कि मेरा टाइम भी आएगा.'

    आबिद अली 2012-13 में भी पाकिस्‍तानी टीम में शामिल होने के करीब थे.


    ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज में नहीं मिली थी जगह 
    सितंबर में कायदे आजम ट्राफी में सिंध के लिए नाबाद 249 रन बनाने वाले आबिद को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम में मौका मिला. दोनों टेस्ट में हालांकि वह इलेवन में जगह नहीं बना सके. पाकिस्तान को दोनों में बुरी तरह पराजय झेलनी पड़ी. आखिर में उन्हें रावलपिंडी टेस्ट में मौका मिला. बारिश के कारण पहले तीन दिन 91.3 ओवर ही फेंके जा सके और चौथे दिन खेल नहीं हो सका. पांचवें दिन आबिद ने हालांकि शतक जड़ डाला.

    यह भी पढ़ें :-

    मैदान में धोनी के नारों पर पहली बार बोले ऋषभ पंत, कह दी ये बड़ी बात!
    इस बल्लेबाज ने जडेजा' को जमकर पीटा, लगाए ताबड़तोड़ 9 छक्के

    Tags: Cricket news, Pakistan National Cricket Team, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें