टॉस के बाद ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल और फाफ डु प्लेसी (PC: video screenshot)
नई दिल्ली. अबु धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) का रोमांच शुरू हो चुका है. शुरुआती दिन से ही फैंस को शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को भी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone ) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. लिविंगस्टोन ने 23 गेंदों पर नाबाद 68 रन जड़कर अबु धाबी टीम को बड़ी जीत दिलाई. लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी के अलावा फैंस को क्रिस गेल (Chris Gayle), ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) का एक और एक अंदाज देखने को मिला.
दरअसल अबु धाबी बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच मैच होने के तुरंत बाद इसी मैदान पर अगले मैच का टॉस होना था. जो ड्वेन ब्रावो की दिल्ली बुल्स और फाफ डु प्लेसी की बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला जाना था. दोनों कप्तान टॉस के लिए तैयार थे.
— Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) November 20, 2021
तभी टॉस में एक रोमांचक मोड़ आया. अबु धाबी के क्रिस गेल वहां आ गए और मैच रेफरी के सिक्का उछालने की बजाय ग्रीम स्वान ने गेल को सिक्का उछालने के लिए कहा और यूनिवर्स बॉस ने रेफरी की जिम्मेदारी भी निभाई.
Bravo 😍 du Plessis pic.twitter.com/r7FMOrutFp
— Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) November 20, 2021
इंग्लिश क्रिकेटर पर लगा टीनएज लड़की को ‘अश्लील’ मैसेज भेजने का आरोप
गेल के सिक्का उछाला और उनके अच्छे दोस्त ब्रावो ने टॉस जीता. इसके बाद दोनों ने इसका जश्न मनाया. हालांकि प्लेसी के रिएक्शन ने इसे और भी मजेदार बना दिया. गेल ने जब प्लेसी को गले लगाने की कोशिश की तो उन्होंने यूनिवर्स बॉस को एक तरफ धकेल दिया और मजाक में फिर से टॉस करने के लिए कहा. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मैच की बात करें तो दिल्ली बुल्स ने 6 विकेट से मुकाबला जीता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abu Dhabi T10 League, Abu Dhabi T10 League 2021, Chris gayle, Cricket news, Dwayne Bravo, Faf du Plessis
आपके आसपास रहते हैं इन 6 बॉलीवुड सेलेब्स के पैरेंट्स, कोई देखता है मरीज, तो कोई पढ़ाता है बच्चे
Celeb Education : आर्यन खान से अनन्या पांडे तक, किसी ने की है कोलंबिया विवि से पढ़ाई तो कोई है सिर्फ 12वीं पास
Moto लाया 10 हजार से कम में धाकड़ स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, इस दिन होगी सेल