होम /न्यूज /खेल /Abu Dhabi T10 League: आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ा दिल्ली बुल्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स पहली बार टी10 लीग चैंपियन

Abu Dhabi T10 League: आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ा दिल्ली बुल्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स पहली बार टी10 लीग चैंपियन

BPL 2022 में आंद्रे रसेल अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.  (VideoGrab/Twitter)

BPL 2022 में आंद्रे रसेल अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. (VideoGrab/Twitter)

Abu Dhabi T10 League-2021 Final : डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में दिल्ली बुल्स ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने पहली बार अबु धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में दिल्ली बुल्स को 56 रन से मात दी. डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 159 रन बनाए. इसके बाद दिल्ली बुल्स टीम 7 विकेट पर 103 रन बना पाई.

    आंद्रे रसेल ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 90 रन बनाए और टॉम कोहलर कैडमोर के साथ 159 रन की नाबाद ओपनिंग साझेदारी की. रसेल ने अपनी पारी में 32 गेंदों पर 9 चौके और 7 छक्के जड़े. कैडमोर ने भी अर्धशतक जड़ा और 59 रन का योगदान दिया. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और 3 चौके, 5 छक्के लगाए. रसेल को ही फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि इस टी10 लीग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) मैन ऑफ द सीरीज रहे.

    लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली बुल्स के लिए चंद्रपॉल हेमराज ने कुछ कोशिश की. उन्होंने पारी के 5वें ओवर में रसेल पर 2 चौके और 1 छक्का लगाया. फिर अगले ही ओवर में हसरंगा की गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़े. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह हसरंगा को ही अपना विकेट दे बैठे जिन्हें रसेल ने कैच आउट किया. हेमराज ने 20 गेंदों पर 2 चौके और ताबड़तोड़ 5 छक्के लगाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका. हसरंगा, ओडियन स्मिथ और टायमल मिल्स ने 2-2 विकेट लिए.

    Tags: Abu Dhabi T10 League, Abu Dhabi T10 League 2021, Andre Russell, Cricket news, T10 League

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें