होम /न्यूज /खेल /Abu Dhabi T10 League: सुरेश रैना, रसेल और पोलार्ड ने खेला फाइनल, टूर्नामेंट में फिक्सिंग के आरोप, ICC जांच में जुटा

Abu Dhabi T10 League: सुरेश रैना, रसेल और पोलार्ड ने खेला फाइनल, टूर्नामेंट में फिक्सिंग के आरोप, ICC जांच में जुटा

Abu Dhabi T10 League Fixed: सुरेश रैना ने पहली बार टी10 लीग में हिस्सा लिया था. (Raina/Instagram)

Abu Dhabi T10 League Fixed: सुरेश रैना ने पहली बार टी10 लीग में हिस्सा लिया था. (Raina/Instagram)

Abu Dhabi T10 League Fixed: अबुधाबी टी10 लीग के छठे सीजन के मुकाबले 23 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच खेले गए. कुल 8 टीमें इस ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. क्रिकेट में एक बार फिक्सिंग का साया मंडराने लगा है. आईसीसी (ICC) की एंटी करप्शन यूनिट इसकी जांच में जुट गई है. अबुधाबी टी20 लीग (Abu Dhabi T10 League) के मुकाबले पिछले दिनों खेले गए थे. 23 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच हुए टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार के 6 मामले को लेकर आईसीसी जांच कर रहा है. 2 हफ्ते तक चले टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें उतरी थीं और फाइनल सहित 33 मुकाबले खेले गए थे. फाइनल में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को 37 रन से हराया था. ग्लैडिएटर्स की ओर से भारत के सुरेश रैना, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन तो न्यूयॉर्क की ओर से कायरन पोलार्ड, राशिद खान और ऑर्यन मॉर्गन जैसे स्टार क्रिकेटर उतरे थे.

यूके डेली मेल की खबर के अनुसार, आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को टी10 टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार को लेकर एक दर्जन से अधिक शिकायतें मिली थीं. आईसीसी की जांच सट्टेबाजी को लेकर केंद्रित है. लगभग 150 करोड़ रुपए के सट्टे का अनुमान है. लीग की सभी 8 टीमों की स्पॉन्सर बेटिंग कंपनिया ही थीं. रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइजी के मालिक पहले से गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम तय कर रहे थे. कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया जबकि बैटर ऐसे शॉट खेलकर आउट हुए, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता.

IND vs SL: हार्दिक पंड्या पहली सीरीज हारने की कगार पर, 5 कमियों को करना होगा दूर, नहीं तो…

मालिक भी जांच के घेरे में 
रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी लीग की जांच इसलिए भी कर रहा है, क्योंकि मैचों के दौरान कुछ ही फैंस दिखे जबकि मैच में बेटिंग बड़े पैमाने पर हुई. टीम और उसके ओनर्स के आस-पास भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट भी मिली. आईसीसी फ्रेंचाइजी मालिकों की भूमिका की भी जांच करने में जुटा है. इससे पहले भी क्रिकेट में कई बार सट्‌टेबाजी के मामले आ चुके हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में फिक्सिंग के चलते पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर सहित कई क्रिकेटरों को जेल तक जाना पड़ा था. इन पर आईसीसी ने बैन भी लगाया था. एस श्रीसंत सहित कई भारतीय क्रिकेटर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं.

Tags: Abu Dhabi T10 League, Andre Russell, ICC, Kieron Pollard, Match fixing, Suresh raina

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें