होम /न्यूज /खेल /PCB चेयरमैन नजम सेठी ने जय शाह पर लगाए थे आरोप, अब ACC ने कर दिया दूध का दूध, पानी का पानी

PCB चेयरमैन नजम सेठी ने जय शाह पर लगाए थे आरोप, अब ACC ने कर दिया दूध का दूध, पानी का पानी

नजम सेठी के जय शाह पर आरोपों का एसीसी ने दिया करारा जवाब. (Twitter)

नजम सेठी के जय शाह पर आरोपों का एसीसी ने दिया करारा जवाब. (Twitter)

ACC vs PCB : पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को फ‍िर मुंह की खानी पड़ी. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी (PCB Chairman Najam Sethi) ने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जय शाह ने गुरुवार को जारी किया 2023-24 का कैलेंडर
पीसीबी ने जानकारी न देने का लगाया था आरोप

नई दिल्‍ली. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्‍यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने गुरुवार को 2023 और 2024 का कैलेंडर जारी किया था. इसके मुताबिक, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सितंबर में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के वेन्‍यू को लेकर कैलेंडर में जानकारी नहीं दी गई. इसके सामने आने के बाद पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने जय शाह पर पाकिस्‍तान बोर्ड को अंधेरे में रखने का आरोप लगाया. उन्‍होंने ट्वीट कर तंज किया, एसीसी कैलेंडर को एकतरफा तरीके से पेश करने के लिए धन्यवाद जय शाह. खासतौर से एशिया कप 2023 के संबंध में जिसका मेजबान पाकिस्तान है. जब आप इससे जुड़े हैं तो आप हमारी पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL 2023) के ढांचे और कैलेंडर को भी पेश कर सकते हैं.

एसीसी ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर सेठी के आरोपों का जवाब दिया. रिलीज में कहा गया है कि हम स्‍पष्‍ट करना चाहते हैं कि कैलेंडर को 13 दिसंबर 2022 को हुई डेवलेपमेंट व फाइनेंस और मार्केटिंग कमेटी के अप्रूव होने के बाद जारी किया गया. इसे एसीसी के सभी सदस्यों से बातचीत और उन्हें शेयर करने के बाद ही जारी किया गया है. इस संबंध में सदस्य देशों को 22 दिसंबर 2022 को ईमेल भेजा गया था. इसके बाद कई सदस्यों से विचार भी मिले लेकिन, पीसीबी की ओर से कैलेंडर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. नजम सेठी का यह कहना कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, यह बेबुनियाद है.

Hardik Pandya एंड कंपनी अब हारी तो हाथ से फिसल जाएगी सीरीज… श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मुकाबला कल

VIDEO: हसरंगा गेंदबाजी करने आए तो…6 छक्‍के जड़ने वाले अक्षर से स्‍काई ने क्‍या कहा?

भारत ने पाकिस्‍तान में खेलने से कर दिया था इनकार

नजम सेठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, एक तरफ आप चाहते हैं कि पाकिस्तान भारत में आकर वर्ल्ड कप खेले. दूसरी तरफ आप कहते हैं कि हमें पाकिस्तान में जाकर एशिया कप नहीं खेलना. कल को चैंपियंस ट्रॉफी भी पाकिस्तान में होगी तो क्या वह भी नहीं खेलेंगे? यह बात न तो उसूल की है और न ही क्रिकेट की. बता दें कि एशिया कप की मेजबानी पहले पाकिस्‍तान को मिली थी, लेकिन बीसीसीआई ने वहां खेलने से इनकार कर दिया. इस पर पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने धमकी दी थी कि पाकिस्‍तान भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप (ODI World Cup 2023) का बहिष्‍कार करेगा. सितंबर में होन वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्‍तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

Tags: Asia cup, BCCI, Jay Shah, Pcb, World cup 2023

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें