बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं. (Pic- Rohit Sharma Instagram)
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच वनडे सीरीज का समापन हो चुका है. मेजबान टीम ने भारत को सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से मात दी. वहीं, अब दोनों टीमें दो टेस्ट मैच में एक-दूसरे को टक्कर देंगी. पहला टेस्ट चट्टोग्राम में खेला जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में रहेगी जबकि टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रहेंगे.
क्रिकबज के अनुसार टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि उन्हें दूसरे मुकाबले में शामिल नहीं किया जाएगा. हिटमैन के स्थान पर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मौका दिया जा सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने के लिए यह उनके लिए एक गोल्डन चांस होगा. ऋषभ पंत उपकप्तान के रूप में केएल राहुल की मदद करेंगे. वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था. लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में युवा बल्लेबाज वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
जयदेव उनादकट की 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी
अपडेट के मुताबिक सेलेक्टर्स ने मोहम्मद शमी के स्थान पर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में वापस बुला लिया है. उन्होंने 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. उनादकट ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंबे प्रारूप में पदार्पण किया था. उस दौरान उनकी उम्र केवल 19 साल की थी. अब यह देखना होगा कि इन दो मुकाबलों में वह उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं.
विंडीज पर कहर बनकर टूटा कंगारू गेंदबाज…ट्रिप्पल मेडन ओवर से टॉप ऑर्डर किया तहस-नहस, देखें VIDEO
रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में लगी थी चोट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोट लगी थी. उस दौरान वह स्लिप पर मौजूद थे और इसमें उनका दाहिने हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया था. उस मैच में हिटमैन ने ओपनिंग भी नहीं की थी. लेकिन अंत में उन्होंने टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी तक का जोर लगा दिया लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके थे. बांग्लादेश ने इस मैच को 5 रनों से जीत लिया था.
.
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Rohit sharma, Team india