एडिलेड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है. (Boria Majumdar Twitter Page)
एडिलेड. टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एडिलेड के मैदान पर भारत की बांग्लादेश से भिड़ंत होनी है. भारत का ग्रुप 2 यह चौथा मैच है, लेकिन मैच को लेकर एडिलेड से बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से एडिलेड में लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार को भी सुबह से मौसम खराब बना हुआ है, सुबह से ही बारिश और ठंड ने बेहाल कर रखा है. बारिश के बुधवार को भी जारी रहने की संभावना है. अब संकट इस बात का है कि कहीं बुधवार को भी बारिश जारी रही तो भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बिगड़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को सुबह से ही एडिलेड में बारिश होगी. इस दौरान एडिलेड का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि जिस वक्त इंडिया और बांग्लादेश का मैच खेला जाना है उस वक्त बारिश थोड़ी कम हो सकती है. बारिश की वजह से भारत और बांग्लादेश का मैच पूरी तरह से स्थगित हो सकता है. इससे भारत का खेल बिगड़ जाएगा और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लग सकता है.
प्वाइंट टेबल में भारत की स्थिति
टीम इंडिया ग्रुप बी में 4 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. सेमीफाइनल में आराम से जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को अपने आखिरी दो मुकाबलों में जीत दर्ज करना जरूरी है. उनका मैच बांग्लादेश के खिलाफ है, इसलिए टीम इंडिया को आसानी से दो प्वाइंट्स हासिल करने की उम्मीद है. लेकिन बारिश के चलते अगर यह मैच रद्द हो जाता है तो इंडिया को एक प्वाइंट ही मिलेगा.
Horrible weather. Rain and chilly. pic.twitter.com/h0PrTgXMux
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) November 1, 2022
अगर बारिश हुई तो क्या होगा?
अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द होता है तो इंडिया के पास 5 प्वाइंट्स होंगे. इसके साथ ही इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ करो या मरो वाला मुकाबला खेलना पड़ेगा. अगर इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो फिर उसके पास 7 प्वाइंट्स हो जाएंगे और वह आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. लेकिन अगर वह जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच गंवा देती है तो फिर पाकिस्तान के टूर्नामेंट में बने रहने की संभावना बढ़ जाएगी. जब पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को हरा दे और उसके 6 प्वाइंट्स हो जाएं तो फिर वह सेमीफाइनल में जगह बना सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Weather forecast