होम /न्यूज /खेल /ACC Meeting: एशिया कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भी हाथ धोएगा पाकिस्‍तान! जय शाह ने तैयार किया प्‍लान

ACC Meeting: एशिया कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भी हाथ धोएगा पाकिस्‍तान! जय शाह ने तैयार किया प्‍लान

एशिया कप 2023 को होस्‍ट करने का अधिकार पीसीबी को मिला है. (Twitter/ICC)

एशिया कप 2023 को होस्‍ट करने का अधिकार पीसीबी को मिला है. (Twitter/ICC)

एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन इस बार 50 ओवरों के फॉर्मेट में किया जाना है. पाकिस्‍तान उम्‍मीद जता रहा था कि एशिया क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. एशिया कप (Asia Cup 2023) का होस्‍ट बनने की इच्‍छा पाले बैठे पाकिस्‍तान को बीसीसीआई ने करार झटका दिया है. बेहरनी में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की बैठक के दौरान बीसीसीआई (BCCI) ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करार झटका दिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) की तरफ से पहले ही यह साफ कर दिया गया था कि भारत की टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी. इस बात से भिन्‍नाए पाकिस्‍तान ने एशियन क्रिकेट काउंसिल से हटने की धमकी तक दे डाली थी. शनिवार को हुई एसीसी की ताजा बैठक के बाद अब एशिया कप ही नहीं बल्कि 2025 में पाकिस्‍तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के अस्तित्‍तव पर भी सवाल उठने लगे हैं.

साल 2009 में पाकिस्‍तान की धरती पर श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद करीब डेढ़ दशक तक पड़ोसी देश में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट प्रभावित रहा. धीरे-धीरे एक-एक कर अब सभी टीमें पाकिस्‍तान का दौर कर चुकी हैं. केवल भारत ही इकलौता ऐसा देश है जिसने पाकिस्‍तान का दौरा नहीं किया है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच मौजूदा संबंधों को देखते हुए बीसीसीआई ने पाकिस्‍तान जानें से इनकार कर दिया.

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक एसीसी की मीटिंग में यह साफ हो गया है कि पाकिस्‍तान एशिया कप का आयोजन नहीं करेगा. नए वेन्‍यू को लेकर अभी स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं है. माना जा रहा है कि यूएई या फिर श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन हो सकता है.

Border Gavaskar Trophy में कौन है सबसे कंजूस गेंदबाज? बल्‍लेबाजों को नहीं बनाने देता रन…देखें टॉप-10 लिस्‍ट

Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्‍वीरें…आपने देखी क्‍या?

चैंपियंस ट्रॉफी से भी हाथ धोएगा पाकिस्‍तान!

आईसीसी ने साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को होस्‍ट करने का अधिकार पाकिस्‍तान को दिया है. एसीसी में पाकिस्‍तान की हेकड़ी निकालने के बाद अब जय शाह आईसीसी के सामने भी पड़ोसी देश के क्रिकेट बोर्ड को चारो खाने चित कर देंगे. बीसीसीआई सचिव ने इसे लेकर प्‍लान भी बना लिया है. ऐसा होना ज्‍यादा मुश्किल नजर नहीं आता. बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है.

भारतीय टीम जहां जाकर खेलती है वहीं स्‍पॉन्‍सर्स की लाइन लग जाती है. भले ही अन्‍य सभी देश पाकिस्‍तान का दौरा कर चुके हों लेकिन अगर एक बार बीसीसीआई ने आईसीसी में अपनी ताकत दिखाई तो पड़ोसी देश से चैंपियंस ट्रॉफी छिनना भी तय है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में अभी दो साल का वक्‍त है.

Tags: Asia cup, BCCI, ICC, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Pcb

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें