होम /न्यूज /खेल /मैच से पहले आरसीबी को लगा एक और धक्का, ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर!

मैच से पहले आरसीबी को लगा एक और धक्का, ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर!

Image Source: BCCI

Image Source: BCCI

इस बार आईपीएल की कई टीमों को खिलाड़ियों की चोट का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है.

    इस बार आईपीएल में कई टीमों को खिलाड़ियों की चोट का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. भारत के कई स्टार खिलाड़ी या तो चोटिल होने की वजह से आईपीएल में खेल ही नहीं पाएंगे या फिर शुरुआती मैचों से गायब रहेंगे.

    पहली बॉल फेंकने से पहले ही गिरे कई विकेट, ये हैं आईपीएल के अनफिट इलेवन

    खासकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अहम खिलाड़ी इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे जिस वजह से टीम को इस बार काफी नुकसान हो सकता है. कप्तान
    विराट कोहली, लोकेश राहुल और एबी डिविलियर्स के चोटिल होने की वजह से बैंगलोर पहले से ही मुश्किल स्थिति में था. अब  युवा खिलाड़ी सरफराज खान भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

    क्रिकेटर्स जिन्होंने सिंगगिंग में आज़माए अपने हाथ, बैट-बॉल छोड़ बने 'इंडियन आइडल'

    बैंगलोर के कोच डैनियल विटोरी ने बताया कि प्रैक्टिस मैच सेशन के दौरान सरफराज के पैर में चोट आ गई है जिसकी वजह से वो आईपीएल में आरसीबी की तरफ से नहीं खेल पाएंगे. टीम को उसकी कमी जरूर खलेगी और हम दुआ करते हैं कि वो जल्दी फिट हो जाएं.

    Tags: Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें