ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद पत्नी रिवाबा ने उनकी जमकर तारीफ की.
नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से पीछे हो चुकी है. दिल्ली टेस्ट में कंगारू टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अब मेहमान टीम के लिए सीरीज में वापसी करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर फिर टूट पड़े टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja). नागपुर में पहले उन्हें मेहमानों को अपना ट्रेलर दिखाया और उसके बाद दिल्ली में पूरी पिक्चर ही बना दी.
लगभग 6 महीने बाद रवींद्र जडेजा ने टीम में वापसी की है. लेकिन वापसी ऐसी, कि मानों 6 महीने से शेर शिकार करने के लिए घात लगाए बैठा हो. वापसी के बाद पहले ही टेस्ट में जडेजा ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना लिया था. नागपुर टेस्ट में उन्होंने कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे और 70 रन की धुआंधार पारी को भी अंजाम दिया था. वहीं, दिल्ली में जडेजा ने पहली पारी में 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा जबकि दूसरी पारी में मेहमानों को पत्तों की तरह बिखेर दिया और 7 विकेट झटके. चोट के बाद जडेजा की इस प्रचंड फॉर्म को देखने के बाद उनकी पत्नी रिवाबा खुशी से गदगद हो गईं हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं.
गंभीर चोट के बाद वापसी करना चुनौतीपूर्ण- रिवाबा
पति के शानदार प्रदर्शन को लेकर रिवाबा ने कहा, ‘उन्होंने लंबे समय के बाद देश के लिए ऐसा प्रदर्शन किया उससे मैं काफी खुश हूं. जब आपको गंभीर चोट लगती है और उसका ऑपरेशन होता है उसके बाद ऐसी वापसी करना खिलाड़ी के लिए मुश्किल होता है. किसी के लिए 4 महीने के भीतर शारीरिक और मानसिक रूप से वापसी करना किसी चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि प्लेयर को उसकी स्थिति नहीं पता होती. लेकिन मैं उनके लिए खुश हूं. वह काफी अच्छे हैं और उनकी पहली प्राथमिकता क्रिकेट ही है.’
‘भारत को भारत में हराना मुश्किल, पाकिस्तान ने भी कोशिश की लेकिन…’ पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा बयान
दोनों टेस्ट में जीता प्लेयर ऑफ द मैच
स्टार ऑलराउंडर ने अपने खतरनाक प्रदर्शन के बाद दोनों टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अब उनके नाम कुल 4 मैन ऑफ द मैच हैं. इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं जिन्होंने इस सीरीज में कुल 5 बार यह खिताब अपने नाम किया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में होगा. अब देखना होगा इस सीरीज में जडेजा मास्टर ब्लास्टर की बराबरी करने में कामयाब होते हैं या नहीं.
.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ravindra jadeja, Team india