होम /न्यूज /खेल /आईपीएल टीम का हिस्‍सा बनने से पहले ‘कप्‍तान’ ने मचाया कोहराम, वनडे में ठोके 175 रन, विरोधियों की खैर नहीं!

आईपीएल टीम का हिस्‍सा बनने से पहले ‘कप्‍तान’ ने मचाया कोहराम, वनडे में ठोके 175 रन, विरोधियों की खैर नहीं!

एडेन मारक्रम ने नीदरलैंड के बॉलर्स की बैंड बजा दी. (Twitter/CSA)

एडेन मारक्रम ने नीदरलैंड के बॉलर्स की बैंड बजा दी. (Twitter/CSA)

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने एडेन मारक्रम (Aiden Markram) को अपना कप्‍तान न ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. सनराइजर्स हैदराबाद की क्रिकेट टीम को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में कार्यवाहक कप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार के नेतृत्‍व में करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी है. वहीं, टीम के रेगुलर कप्‍तान एडेन मारक्रम साउथ अफ्रीका में बल्‍ले से कहर ढहा रहे हैं. जी हां, एडेन मारक्रम (Aiden Markram) का बल्‍ला इस वक्‍त नीदरलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में जमकर बरसा है. मारक्रम ने इस मैच में 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

मारक्रम ने इस मैच में 126 गेंदों का सामना किया. इस दौरान वो 17 चौके और छह छक्‍के लगाने में कामयाब रहे. मारक्रम के अलावा गुजरात टाइटंस के विस्‍फोटक बैटर डेविड मिलर ने भी 91 रन की आतिशी पारी खेली. मारक्रम के वनडे करियर का यह पहला शतक भी है. एडेन मारक्रम इससे पहले साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स फ्रेंचाइजी की टीम का नेतृत्‍व कर चुके हैं. बतौर कप्‍तान मारक्रम ने इस टीम को पहले ही टूर्नामेंट में जीत दिलाई.

कौन है स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर तनवी शाह? जानें टेनिस ग्रैंड-स्‍लैम से आईपीएल एंकर बनने की कहानी

आईपीएल 2023 से पहले हैदराबाद की टीम को नए कप्‍तान की जरूरत थी. पिछले सीजन तक केन विलियमसन इस टीम का नेतृत्‍व कर रहे थे. विलियमसन को रिलीज करने के बाद सनराइजर्स को नए लीडर की तलाश थी. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने एडेन मारक्रम को नेतृत्‍व की भूमिका के लिए चुना.

नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान एडेन मारक्रम ने तीन विकेट सस्‍ते में गंवा दिए थे. ऐसे में नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आए एडेन मारक्रम ने रन बनाने की जिम्‍मेदारी उठाई. आठवें ओवर में बैटिंग के लिए आए मारक्रम 46वें ओवर में आउट हुए. इस दौरान नीदरलैंड के बॉलर्स की क्षामत आ गई. बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वो कैच आउट हुए.

Tags: Aiden Markram, Indian premier league, IPL 2023, Sunrisers Hyderabad

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें