साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा के साथ टॉस के वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा-AP
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका के साथ इतने ही मुकाबलों की सीरीज में खेलने उतरी है. सीरीज के तीसरे मैच में मेजबान टीम को जोरदार झटका लगा. फॉर्म में लौटे कप्तान तेंबा बबूमा चोटिल होने की वजह से आखिरी वनडे में नहीं खेल पाए. उनको बाहर होना पड़ा और अनुभवी बल्लेबाज एडन मारक्रम ने कप्तानी का जिम्मा संभाला.
वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. यहां टीम टेस्ट, वनडे और फिर टी20 मैचों की पूरी सीरीज खेल रही है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 से जीत हासिल की जबकि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश से धुलने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई.
सीरीज के आखिरी मुकाबले से विजेता का फैसला होना है. पहला मैच बारिश की वजह से धुरने के बाद अब साउथ अफ्रीका आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर कर सकता है और अगर वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज किया तो ट्रॉफी वो ले जाएगा.
तीसरे वनडे में बदला कप्तान
वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका को जोरदार झटका लगा. कप्तान तेंबा बवूमा के चोटिल होने की खबर मिली. 28 साल के टीम के अनुभवी बल्लेबाज एडन मारक्रम को तीसरे वनडे के लिए टीम की कमान दी गई. इसी महीने के आखिर में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनको कप्तानी करनी है. सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने एडन मारक्रम को नए सीजन के लिए टीम का कप्तान बनाया है.
.
Tags: Aiden Markram, Temba Bavuma