युजवेंद्र चहल को दूसरे टी20 में बाहर बैठना पड़ सकता है. PTI
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहला टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 जवनरी को खेला गया था. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. मुकाबला आखिरी गेंद तक मैच तराजू पर रखा दिखाई दिया. लेकिन अंत में वानखेडे की गूंज से अंदाजा लगाया जा सकता था कि जीत टीम इंडिया की झोली में रही. इस मैच के बाद दूसरे टी20 के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने एक सूझ-बूझ भरी सलाह दी है.
दरअसल, पहले टी20 मैच में पेसर्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदबाज के साथ मैदान में उतरे थे. लेकिन वानखेडे़ की पिच पर स्पिनर्स कारगार साबित नहीं हुए. टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए जिसके बाद कप्तान ने उन्हें केवल दो ओवर गेंदबाजी कराई. ऐसे में अजय जडेजा का मानना है कि दूसरे टी20 में टीम एक स्पिनर को बाहर बिठा सकती है. उनका मानना है कि एक स्पिनर की कमी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुडा पूरी कर सकते हैं.
दीपक हुडा कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं- अजय जडेजा
अजय जडेजा ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा, ‘यदि एक मैच में आप चुने हुए सेट प्लेयर्स के साथ खेल चुके हैं तो आप बदलाव करना नहीं चाहेंगे. कोई किसी प्लेयर को पसंद करता है और कोई किसी को करता है. लेकिन आप निरंतरता के साथ खेलना पसंद करेंगे. लेकिन अगर रणनीति के तौर पर देखें तो टीम एक स्पिनर को बाहर बिठा सकती है क्योंकि टीम में दीपक हूडा हैं जो कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं.’
शिवम मावी ने की थी आक्रामक गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम में युवा गेंदबाज शिवम मावी ने अपना डेब्यू किया. वहीं, पहले ही मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. मावी ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ वह डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया की रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay jadeja, India Vs Sri lanka, Shivam mavi, Team india, Yuzvendra Chahal