अजिंक्य रहाणे ने दलीफ ट्रॉफी मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया है. (twitter)
नई दिल्ली. टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में दोहरा शतक ठोककर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. वेस्टजोन की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ मुकाबले के दूसरे दिन डबल सेंचुरी जड़ी. चोट के बाद रहाणे वापसी कर रहे हैं. उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था.
अजिंक्य रहाणे ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 333 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट जोन ने पहली पारी में 2 विकेट पर 590 रन बना लिए हैं. रहाणे 264 गेंदों पर 207 रन बनाकर नाबाद हैं. रहाणे 18 चौके और छिह छक्के जड़ चुके हैं.
ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 121 गेंदों पर 113 रन बनाए जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे. यशस्वी जायसवाल ने 321 गेंदों पर 228 रन की धमाकेदार पारी खेली. पृथ्वी और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 206 रन जोड़े. रहाणे ने 254 गेंदों पर दोहरा शतक जमाया वहीं 135 गेंदों पर शतक जड़ा था.
‘भविष्य के बारे में नहीं सोच रहा हूं’
दलीप ट्रॉफी शुरू होने से पहले अजिंक्य रहाणे ने पीटीआई से बातचीत कहा था, ‘ देखिए, मैं अपनी प्रक्रियाओं का पालन करने में विश्वास करता हूं. अभी मेरा ध्यान दलीप ट्रॉफी पर है और वेस्ट जोन की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है और हम देखेंगे कि भविष्य में क्या होता है. चोट के बाद वापसी में एक समय में एक गेम पर ध्यान देना और भविष्य पर ध्यान देने के बजाय इस समय जो हाथ में है उसकी तरह देखना होता है. मैं अच्छा प्रदर्शन करने की तरफ देख रहा हूं.
पुजारा के साथ टेस्ट टीम से बाहर किए गए थे रहाणे
अजिंक्य रहाणे को चेतेश्वर पुजारा के साथ टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि पुजारा ने इसके बाद काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर फिर से टीम इंडिया में वापसी की. पुजारा हाल में इंग्लैंड में सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेले थे. उम्मीद की जानी चाहिए कि रहाणे भी घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाकर टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajinkya Rahane, Duleep trophy, Prithvi Shaw, Yashasvi Jaiswal