कोहली को कैसे मिला 'चीकू' निक नेम? (Virat Kohli/Instagram)
नई दिल्ली. विश्व क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसा नाम हो गया है जिसे लगभग हर कोई जानता पहचानता है. विराट कोहली ने इस खास पहचान के लिए जीतोड़ मेहनत की है. फैंस उन्हें प्यार से ‘चीकू’ नाम से पुकारते हैं. कोहली का ‘चीकू’ नाम कैसे पड़ा इसके पीछे भी एक बेहद दिलचस्प कहानी है.
किंग कोहली मैदान में आज जितने फुर्तीले नजर आते हैं. वह पहले भी उतने ही फुर्तीले थे. कोहली को ‘चीकू’ निक नेम उनके शुरूआती क्रिकेट करियर में कोच अजीत चौधरी से मिला. दिल्ली बनाम मुंबई रणजी मुकाबले में वह एक नए हेयर स्टाइल (स्पाइक कट) में उतरे थे. इस बीच गाल भरे और कान बड़े होने की वजह से वह बिल्कुल गोल मटोल टाइप के नजर आ रहे थे.
यह भी पढ़ें- अब आएगा मजा, नंबर 3 पर और भी घातक हो जाते हैं सूर्यकुमार यादव, आंकड़े खुद देते हैं गवाही
दिल्ली बनाम मुंबई रणजी मुकाबले के दौरान जब दिल्ली के कोच अजीत चौधरी ने उनको इस रूप में देखा तो उनको एकाएक चंपक कॉमिक के चीकू खरगोश की याद आ गई. तब से वह उनको इसी नाम से पुकारने लगे.
कोहली को कोच द्वारा इस नाम से पुकारे जाने के बाद उनके साथी खिलाड़ी भी उनको इसी नाम से बुलाने लगे. हाल यह रहा कि विराट कोहली को लोग धीरे धीरे भूलने लगे और ज्यादातर लोग उन्हें चीकू नाम से पुकारने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Team india, Virat Kohli, Virat Kohli Record