एलेक्स कैरी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. (Instagram)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने भारतीय पेस अटैक को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत 9 फरवरी से 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आमने सामने होंगी. कैरी ने कहा कि आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज रिवर्स स्विंग से खतरनाक साबित हो सकते हैं. दोनों टीमें इस समय अलग अलग जगहों पर अभ्यास कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपना कैंप बेंगलुरु में लगाया है जबकि भारतीय टीम नागपुर में प्रैक्टिस कर रही है.
एलेक्स कैरी ने 4 दिवसीय अभ्यास शिविर से इतर पत्रकारों से कहा , ‘पाकिस्तान दौरे से पहले स्पिनरों को लेकर काफी फोकस था लेकिन मुझे रिवर्स स्विंग काफी कठिन लगी.’ उन्होंने 2018 में बेंगलुरू में अभ्यास मैच की याद दिलाई जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 8 विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS: ‘Rishabh Pant की गैरमौजूदगी में वह भारतीय बैटिंग की रीढ़ है… ‘ Ashwin ने किसके लिए कहा ऐसा?
पाकिस्तान को पस्त करने केपटाउन पहुंची टीम इंडिया… दोनों टीमें 12 फरवरी को होंगी आमने-सामने
‘तब हम भूल गए थे कि पेसर कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं’
बकौल कैरी, ‘मैंने 2018 में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए चार दिवसीय अभ्यास मैच खेला था. उस समय स्पिन को लेकर काफी बात हो रही थी लेकिन हम यह भूल गए कि दोनों टीमों के तेज गेंदबाज भी रिवर्स स्विंग से कितने खतरनाक हो सकते हैं. कैरी ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका में ड्रॉ रही टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा , ‘हम दो टेस्ट के लिये गॉल गए थे और वहां की विकेट भी अलग थी. इसलिए खुले दिमाग से जाना होगा कि सामना किससे होगा. वह कैसा टीम संयोजन लेकर उतरते हैं.’
भारत के पास नंबर वन बनने का मौका
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी बार 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. कंगारू टीम ने भारत में कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने का फैसला लिया है. भारतीय टीम इस सीरीज के जरिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल कर सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया इस समय टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन है जबकि भारत दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया कंगारुओं को सीरीज में हराकर पहले नंबर पर पहुंच सकती है.
(इनपुट-भाषा )
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alex Carey, Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia