बेन स्टोक्स बने इंंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान. (Pic-Stokes/Instagram)
नई दिल्ली. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इस महीने की शुरुआत में जो रूट की टेस्ट टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद से स्टोक्स के नाम की चर्चा जोरों पर थी. रूट की कप्तानी में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 0-4 से हार मिली थी. मौजूदा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लिश टीम अंक तालिका में सबसे निचले क्रम पर है.
इंग्लैंड की टीम अपने पिछले 17 टेस्ट मैच में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई थी. स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक लेने के बाद हाल ही में टीम में वापसी की है. यह रॉब की का पहला बड़ा फैसला है. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज रॉब को हाल में इंग्लैंड में पुरुष क्रिकेट का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया.
यह भी पढ़ें:Explained: हार्दिक पंडया एंड कंपनी IPL 2022 प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर, जानें बाकी टीमों के समीकरण
रॉब ने कहा, ‘वह उस मानसिकता और दृष्टिकोण का प्रतीक है जिसे हम लाल गेंद के क्रिकेट के अगले युग में इस टीम के साथ आगे ले जाना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि उसने इस पेशकश को स्वीकार किया और वह अतिरिक्त जिम्मेदारी और सम्मान के लिए तैयार है. वह इस मौके का पूरी तरह से हकदार है.’
बेन स्टोक्स जुलाई में भारत के खिलाफ करेंगे इंग्लैंड की कप्तानी
स्टोक्स भारत के खिलाफ आगामी जुलाई में एकमात्र टेस्ट मैच में टीम की अगुआई करते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम जब पिछली बार इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, उस समय कोरोना की वजह से सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच स्थगित कर दिया गया था. स्टोक्स के सामने भारत के खिलाफ 15 साल में अपने घर में सीरीज बचाने की चुनौती होगी.
रूट ने 64 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की
स्टोक्स इंग्लैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में एक मैच विजेता खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं. वह रूट की जगह लेंगे, जिन्होंने पांच साल बाद टीम की कमान छोड़ी है. हाल के दिनों में हार के बावजूद रूट इंग्लैंड के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान हैं. रूट ने 64 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की जिनमें से 27 में टीम विजयी रही वहीं 26 मुकाबलों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. उनकी जीत का प्रतिशत 42.18 है. इस मामले में वह माइकल वॉन (50.98) के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ben stokes, England cricket board, England cricket team, Joe Root