भारतीय टीम के कोच
रवि शास्त्री ने रविवार को खुलासा किया कि सीनियर स्पिनर
रविंद्र जडेजा जब रणजी टॉफी में खेल रहे थे, तभी उनके कंधे में जकड़न थी और ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के चार दिन बाद उन्हें इंजेक्शन दिए गए थे.
जडेजा की फिटनेस का मुद्दा हैरान करने वाला है, क्योंकि पर्थ में दूसरे टेस्ट की 13 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल किया गया था. यही नहीं, वह ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में अधिकांश समय फील्डिंग करते हुए भी दिखे जिससे भारतीय टीम के चोट प्रबंधन कार्यक्रम पर सवाल उठ रहे हैं.
शास्त्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘जडेजा के साथ समस्या यह थी कि कंधे में जकड़ने के कारण ऑस्ट्रेलिया आने के चार दिन बाद उन्होंने इंजेक्शन लिया था.' उन्होंने कहा, ‘इसका असर होने में कुछ समय लगा. जब वह भारत में था तब भी उसके कंधे में जकड़न थी लेकिन इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट खेला. यहां ऑस्ट्रेलिया आने के बाद उसने एक बार फिर यही परेशानी महसूस की और उसे इंजेक्शन दिया गया.’
शास्त्री के इस बयान से सवाल उठने लगे हैं कि क्या पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लाया गया.
कोच ने स्वीकार किया कि जडेजा के उबरने में उम्मीद से अधिक समय लगा. उन्होंने कहा, ‘इसमें (जडेजा के उबरने में) उम्मीद से अधिक समय लगा और हम सतर्कता बरतना चाहते थे. आप यह नहीं चाहते कि पांच या 10 ओवर फेंकने के बाद कोई गेंदबाजी बाहर हो जाए.'
शास्त्री ने कहा, ‘इसलिए अगर पर्थ की बात करें तो हमें लगता है कि वह 70 से 80 प्रतिशत फिट था और हम दूसरे टेस्ट में उसे लेकर जोखिम नहीं उठाना चाहते थे. अगर वह यहां (मेलबर्न में) 80 प्रतिशत फिट हुआ तो वह खेलेगा.’
शास्त्री ने कहा कि फिटनेस चिंता की बात है. रोहित शर्मा पीठ की चोट से उबर गए हैं और नेट अभ्यास शुरू कर दिया है जबकि अगले 48 घंटे में अश्विन पर नजर रखी जाएगी.
उन्होंने कहा, ‘फिटनेस (सबसे बड़ी चिंता है). हमें अगले 24 घंटे में फिटनेस का आकलन करना होगा, एक समय में एक कदम उठाना होगा और हालात पर ध्यान देना होगा. हम अगले 48 घंटे में अश्विन पर नजर रखेंगे.’
मुख्य कोच ने कहा, ‘रोहित शर्मा काफी अच्छा लग रहा है और उसने काफी सुधार किया है लेकिन हम देखेंगे कि वह कल कैसा करता है. आज वह अच्छा लग रहा है. हार्दिक पंड्या फिट है.’
शास्त्री हालांकि यह खुलासा नहीं करना चाहते कि पंड्या अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे या नहीं, क्योंकि उन्होंने चोट से वापसी के बाद सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है.
उन्होंने कहा, ‘पंड्या के यहां आने से आपको विकल्प मिला है (पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का), लेकिन वह काफी फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है. चोट के बाद वह सिर्फ एक मैच खेला है इसलिए उसके खेलने पर फैसला करने से पहले हमें काफी सतर्कता बरतनी होगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India vs Australia 2018, Ravi shastri, Ravichandran ashwin, Ravindra jadeja, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 23, 2018, 13:20 IST