टीम इंडिया के खिलाड़ी गुवाहाटी पहुंचे तो उनका परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया. (BCCI Twitter)
गुवाहाटी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां होने वाले सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. क्रिकेट फैंस के बीच टिकटों को मारामारी मची हुई है. असम क्रिकेट संघ (एसीए) के सचिव देवजीत सेकिया ने शुक्रवार को बताया कि टिकट बिक्री में पूरी पारदर्शिता बरती गई है. ऐसे में टिकट बहुत जल्दी बिक गए और क्रिकेट फैंस में भी मैच को लेकर उत्साह बढ़ा है. बता दें कि गुरुवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी गुवाहाटी पहुंचे तो उनका परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया. क्रिकेट फैंस एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लोग एयरपोर्ट पर बेताब नजर आए.
उन्होंने कहा, ‘‘हम स्टेडियम के खचाचक भरा होने की उम्मीद कर रहे हैं. लगभग 38 हजार सीटों में से 21 हजार 200 टिकट आम जनता के लिए थे और टिकट दो चरणों में ऑनलाइन बेचे गए थे. टिकट कुछ ही समय में बिक गए.’’ अन्य 12 हजार टिकट जिला संघों के माध्यम से जनता के लिए उपलब्ध कराए गए और उन्हें काउंटरों पर बेचा गया. सेकिया ने कहा, ‘‘आमतौर पर जिलों को भेजे गए 40 से 50 प्रतिशत टिकट बिना बिके वापस आ जाते हैं. इस बार मुश्किल से 100 टिकट हमारे पास वापस आए हैं.’’
ये भी पढ़ें… VIDEO: अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा, कैसे किया साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का काम तमाम..?
ये भी पढ़ें… VIDEO: अर्शदीप सिंह ने डेविड मिलर को लेकर कही दिलचस्प बात, कैच लेने के बाद गब्बर स्टाइल में क्यों ठोंकी ताल?
पिछला मैच 2020 में बारिश की भेंट चढ़ गया था, ऐसे में उत्साह दोगुना
उन्होंने कहा कि बाकी टिकट राज्य संघों को भेजे जाते हैं और कुछ विशेष मेहमानों और आमंत्रित लोगों को मानार्थ पास के रूप में दिए जाते हैं. गुवाहाटी में एसीए स्टेडियम की क्षमता 39 हजार 500 दर्शकों की है 1,500 सीट ऐसी हैं जहां से मैदान का दृश्य नहीं दिखता. सेकिया ने कहा कि जनवरी 2020 में यहां पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद लोगों में आगामी मैच को लेकर उत्साह और भी ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का ध्यान सभी एजेंसियों के साथ मिलकर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘मैच का दिन दुर्गा पूजा के बीच में है और सभी पहलुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Guwahati, Ind vs sa, India cricket team