अमोल मजूमदार ने फर्स्ट क्लास में 30 शतक लगाए. (Amol muzumdar Twitter)
नई दिल्ली. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने पूर्व क्रिकेटर अमोल मजूमदार को मुंबई टीम का कोच बनाया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 हजार से अधिक रन और इंटरनेशनल टीम के साथ काम करने के अनुभव के बीच मजूमदार को यह जिम्मेदारी दी गई है. नए कोच को 50 लाख रुपए तक का सालाना अनुबंध मिल सकता है. पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर वसीम जाफर भी कोच बनने की रेस में थे.
पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर विनोद कांबली, नीलेश कुलकर्णी और जतिन परांजपे की क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) ने कोच का इंटरव्यू लिया था. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और अनुभवी कोच बलविंदर सिंह संधू, पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले, मुंबई के पूर्व कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने भी कोच के लिए आवेदन किया था. अमोल मजूमदार को 2021-22 के लिए कोच बनाया गया है.
पिछले सीजन में दो टूर्नामेंट में दो कोच उतरे
मुंबई के पूर्व कप्तान मजूमदार की अगुआई में टीम ने रणजी खिताब जीता था और वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए), आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स, नीदरलैंड टीम और दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजी कोच रहे हैं. वह कमेंटेटर भी हैं. मुंबई ने पिछले सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अमित पगनिस को कोच नियुक्त किया था, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया. एमसीए ने इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पवार को मुख्य कोच बनाया, जिसमें टीम चैंपियन बनी.
20 साल से अधिक समय तक डेब्यू मैच का रिकॉर्ड कायम रहा
अमोल मजूदार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत मुंबई की ओर से की. 1993-94 में अपने डेब्यू मैच में ही मजूमदार ने 260 रन की बड़ी पारी खेली थी. यह रिकॉर्ड 2018 तक बना रहा. उन्होंने 171 मैच में 48 की औसत से 11167 रन बनाए. डेब्यू मैच में 260 रन की पारी उनके करियर की सबसे बड़ी पारी. 30 शतक और 60 अर्धशतक लगाए. हालांकि उन्हें कभी भी भारतीय टीम में मौका नहीं मिला. मुंबई के अलावा अमोल मजूमदार असम और आंध्र प्रदेश की ओर से भी खेले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Mumbai Cricket Association, Mumbai Cricketer
IPL Records: रन कूटने में फिसड्डी हैं भारतीय, डोपिंग में फंसा खिलाड़ी सबसे आगे, गेंद से भी बरपाता है कहर
युवराज ही नहीं, बुमराह भी कर चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई, बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह की ये हिरोइन हैं डीयू से ग्रेजुएट, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात