नई दिल्ली. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) का आगाज एक दिन पहले हो चुका है. शुक्रवार को लीग में दो मुकाबले खेले गए. लेकिन चर्चा दूसरे मुकाबले की ज्यादा हो रही है और इसकी वजह एक रन आउट है. जो शायद क्रिकेट मैदान पर इससे पहले किसी ने नहीं देखा होगा और इस अजीबोगरीब रन आउट का शिकार बने वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell Bizarre Run Out). इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शुक्रवार को दूसरा मैच मिनिस्टर ग्रुप ढाका और खुलना टाइगर्स के बीच हुआ. आंद्रे रसेल लीग में मिनिस्टर ग्रुप ढाका (MGD) की टीम का हिस्सा हैं. फैंस को इस मैच में रसेल की आतिशी बल्लेबाज का इंतजार था. लेकिन वो बल्ले से धमाल मचाते, उससे पहले ही अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गए.
इस मैच में मिनिस्टर ग्रुप ढाका यानी आंद्रे रसेल (Andre Russell) की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और वो खुद 15वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे. यह ओवर खुलना टाइगर्स की तरफ से तिसारा परेरा फेंक रहे थे. रसेल ने परेरा के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जोरदार छक्का जड़कर अपने इरादे जता दिए थे.
रसेल अजीबोगरीब तरीके से हुए रन आउट
टीम को रसेल से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन परेरा के इस ओवर की आखिरी गेंद पर जो हुआ, वो क्रिकेट मैदान पर शायद ही किसी ने कभी देखा होगा. दरअसल, परेरा की इस गेंद को रसेल ने शॉर्ड थर्डमैन की तरफ खेला और इस सोच में पड़ गए कि रन लें या नहीं. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े टीम के कप्तान मेहमुदुल्लाह ने उन्हें रन लेने के लिए बुला लिया. रसेल भी दौड़ पड़े. शॉर्ट थर्डमैन पर फील्डिंग कर रहे मेहदी हसन ने स्ट्राइकर्स एंड के स्टम्प्स को निशाना बनाते हुए जोरदार थ्रो किया. गेंद स्ट्राइकर्स एंड के स्टम्प्स से टकराकर सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड वाले विकेट से जा टकराई.
WHAT A BIZARRE RUN OUT! 😱
📺 Watch the #BPL2022 match live on #FanCode 👉 https://t.co/wPDmICv8cM#BPLonFanCode pic.twitter.com/O43gKKfLSi
— FanCode (@FanCode) January 21, 2022
रसेल ने शायद ही सपने में ऐसा सोचा होगा कि गेंद कुछ इस तरह नॉन स्ट्राइकर एंड तक पहुंचेगी. इसलिए वो सुस्त चाल से क्रीज की तरफ बढ़ रहे थे. वो जब तक अपना बल्ला अंदर लाते, तब तक गेंद ने बेल्स बिखेर दीं. यह देखकर हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि एक गेंद से दो बार विकेट गिर गए और रसेल को रन आउट होकर डग आउट की तरफ लौटना पड़ा.
IND vs SA: ‘हम सुपरस्टार्स पर निर्भर नहीं’, बावुमा ने सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया पर कसा तंज
रसेल की टीम मैच हारी
रसेल के अजीबो-गरीब तरीके से रन आउट का असर मिनिस्टर ग्रुप ढाका के स्कोर पर भी पड़ा और टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 200 रन के पार नहीं जा पाई और 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए. इसके जवाब में खुलना टाइगर्स ने रॉनी तालुकदार की 61 रन की पारी की बदौलत यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Andre Russell, Bangladesh, Cricket news