होम /न्यूज /खेल /Andre Russell Fifty: आंद्रे रसेल ने T10 League में दिखाया दम... गेंदबाजों पर जमकर बरसे.. टीम को दिलाई फाइनल में एंट्री

Andre Russell Fifty: आंद्रे रसेल ने T10 League में दिखाया दम... गेंदबाजों पर जमकर बरसे.. टीम को दिलाई फाइनल में एंट्री

आंद्रे रसेल ने टी10 लीग के क्वालीफायर 2 मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को फाइनल का टिकट दिलाया. (T10 Legue/twitter)

आंद्रे रसेल ने टी10 लीग के क्वालीफायर 2 मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को फाइनल का टिकट दिलाया. (T10 Legue/twitter)

Andre Russell T10 Legaue Fifty: अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अबु धाबी में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में ताबड़त ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आंद्रे रसेल इस समय टी10 लीग में खेल रहे हैं
रसेल ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को फाइनल में पहुंचाया
डेक्कन ने सैंप आर्मी के खिलाफ 8 विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) इनदिनों यूएई में जारी T10 लीग (T10 League) में अपने बल्ले का जौहर दिखा रहे हैं. रसेल ने अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर 2 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Morrisville Samp Army vs Deccan Gladiators) को फाइनल का टिकट दिलाया. कैरेबियाई ऑलराउंडर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फाइनल में डेक्कन ग्लेडिएटर्स का सामना रविवार (4 दिसंबर) को न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स से होगा.

डेक्कन ग्लेडिएटर्स के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. मॉरिसविले सैंप आर्मी ने ओपनर मोईन अली (Moeen Ali) के धुआंधार पारी के दम पर निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट पर 119 रन बनाए. मोईन ने 29 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली. डेविड मिलर 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें:IND v BAN 1st ODI Mirpur Weather Update: बारिश बिगाड़ेगी खेल या पूरे ओवर का होगा मैच? कैसा रहेगा मीरपुर में मौसम का मिजाज

रसेल ने 32 गेंदों पर 63 रन ठोके
120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी निकोलस पूरन की टीम की ओर से टॉम कोलहर-कैडमोर और आंद्रे रसेल ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. कैडमोर के 14 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद रसेल को कप्तान का साथ मिला. पूरन ने 12 गेंदों पर 38 रन ठोककर अपनी टीम का स्कोर 100 के पार ले गए. रसेल 32 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. रसेल के पवेलियन लौटने के बाद पूरन को ओडियन स्मिथ का साथ मिला. डेक्कन टीम ने 2 गेंद बाकी रहते 2 विकेट पर 121 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने कब्जे में कर लिया.

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने पहले क्वालीफायर में 4 विकेट से जीत दर्ज की
पहले क्वालीफायर में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने सैंप आर्मी को 4 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया. स्ट्राइकर्स ने सैंप आर्मी के खिलाफ 9 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की थी. सैंप आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 81 रन बनाए. उसकी ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए थे. स्ट्राइकर्स की ओर से अकील हुसैन, रवि रामपॉल, वहाब रियाज और जॉर्डन थॉम्प्सन ने दो दो विकेट लिए थे. जवाब में न्यूयॉर्क ने मोहम्मद वसीम के नाबाद 36 रन के दम पर मैच जीत लिया.

Tags: Abu Dhabi T10 League, Andre Russell, Moeen ali, Nicholas Pooran, T10 League

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें