नई दिल्ली. टी10 लीग के मुकाबले कई सालों से यूएई में खेले जा रहे हैं. अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी शामिल होते रहे हैं. क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल कराने की चर्चा चल रही है. ऐसे में टी10 इसमें अहम साबित हो सकता है. लेकिन लीग की टीम बंगाल टाइगर्स और दिल्ली बुल्स के पूर्व मेंटॉर अनीस साजन (Anis Sajan) का मानना है कि भले ही लीग में बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं, लेकिन दुनिया के बड़े देशों में अभी भी इसका आयोजन नहीं हो रहा है.
बतौर खेल एक्सपर्ट अनीस साजन ने कहा, ‘टी10 लीग एक रोमांचक फॉर्मेट है. ऐसे में अगर दुनिया के अन्य देशों में इसका आयोजन होता है, तो इसे लेकर लोगों का रूझान और बढ़ेगा.’ टी10 लीग को आईसीसी (ICC) ने मान्यता भी मिली हुई है. मालूम हो कि भारत में 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद दुनियाभर में टी20 लीग शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यूएई बड़े टूर्नामेंट के आयोजक के तौर पर उभरा है. यहां इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं मौजूद हैं.
आईपीएल के आयोजन को नकारा नहीं जा सकता
आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आयोजन कोराेना के कारण यूएई (UAE) में कराया गया था. पिछले सीजन में दूसरे चरण के मुकाबले यहीं हुए थे. भारत में अभी रोजाना कोरोना के 2.5 लाख से अधिक केस आ रहे हैं. ऐसे में टी20 लीग का आयोजन एक बार फिर यूएई में हो सकता है. अनीस साजन ने कहा कि यूएई में एक बार फिर आईपीएल हो सकता है. मालूम हाे कि इस बार बीसीसीआई (BCCI) श्रीलंका और साउथ अफ्रीका में भी आयोजन कराने की सोच रहा है, अगर देश में कोराेना की स्थिति ठीक नहीं रही.
यह भी पढ़ें: Legends League Cricket आज से, इंडिया महाराजा और एशिया लायंस में पहला मुकाबला
विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे की कप्तानी लिए जाने पर उन्होंने कहा कि वे भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने विदेश में भारत को कई बड़ी जीत दिलाई. ऐसे में उन पर बोर्ड को भरोसा दिखाना था. सिर्फ आईसीसी ट्राॅफी जीतना ही अच्छी कप्तानी का सबूत नहीं है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर बतौर कप्तान अभी बहुत कुछ साबित करना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abu Dhabi T10 League, ICC, UAE
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत