ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लगातार केएल राहुल फ्लॉप रहे हैं. (AP)
नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को दूसरे टेस्ट में भी शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. इसके बावजूद टीम सेलेक्शन को लेकर गर्मागरम चर्चाएं जारी हैं. मुद्दा हैं तो केएल राहुल (KL Rahul), जो कई दिनों से आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट में उन्हें मौका दिया गया, लेकिन उनका फ्लॉप शो जारी है. वह दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में महज 18 रन बनाने में कामयाब हो सके हैं. अब इसे लेकर दो भारतीय दिग्गजों में बहस छिड़ चुकी है.
दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने राहुल की टीम में मौजूदगी को लेकर लगातार सवाल खड़े किए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के खिलाफ एक के बाद एक ट्वीट किए. उन्होंने कहा था, ‘जिन खिलाड़ियों के पास प्रतिभा है उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल रहा है. शिखर का टेस्ट औसत 40+ था. मयंक का 41+ था जिसमें दो दोहरे शतक थे. शुभमन गिल फॉर्म में चल रहे हैं सरफराज न खत्म होने वाला इंतजार कर रहे हैं. कई सारे घरेलू प्रदर्शन को नजरअंदाज किया जा रहा है. केएल किसी भी प्रकार के तुरुप का इक्का नहीं हैं. कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को प्रदर्शन के बाद भी ड्रॉप कर दिया जाता है.’ इसके अलावा भी प्रसाद ने ट्विटर पर कई बातें कहीं, जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और उनके बीच बहस छिड़ गई.
हमारा खेल ‘टाइमिंग’ का ही है- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने प्रसाद के ट्वीट पर कहा, ‘वेंकी भाई टेस्ट मैच चल रहा है. कम से कम दोनों पारियों दोनों पारियों के खत्म होने का इंतजार कैसा रहेगा. हम सभी एक ही टीम हैं मतलब इंडिया से हैं. मैं ये नहीं कह रहा आप अपने विचार न रखें लेकिन समय थोड़ा बेहतर हो सकता है. हमारा खेल टाइमिंग का ही है.’
रवींद्र जडेजा ने इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया को दी खुली चेतावनी, सचिन की बराबरी करने का प्लान
इससे पहले भी आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब पर वेंकटेश प्रसाद का विरोध किया था. उन्होंने कहा था, ‘जैसे ही राहुल जल्दी आउट हो जाते हैं वह ट्रेंड करने लगते हैं. कोई अपनी राय देता है तो कोई आलोचना करता है. मेरे खयाल से वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया है. एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें पता होना चाहिए कि हमें खेल के बीच में अपने ही खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करनी चाहिए. खेल के बाद आप अपने विचार सभी के सामने रख सकते हैं.’
वेंकटेश प्रसाद वीडियो के बाद हुए नाराज
प्रसाद ने आकाश चोपड़ा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था, ‘ईमानदारी से फर्क नहीं पड़ता है, आकाश. मेरे विचार उचित आलोचना हैं. चाहे वह दूसरी पारी में अर्धशतक ही क्यों न लगा दें. यूट्यूब पर आपके प्यारे वीडियो के लिए शुभकामनाएं, मैं उनका आनंद लेता हूं. मेरी राहुल से कोई निजी दुश्मनी नहीं है.’ वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच कई बातें देखने को मिली हैं.
प्रसाद के मुताबिक केएल राहुल को काउंटी क्रिकेट खेलकर टीम इंडिया में वापसी करनी चाहिए. जैसा चेतेश्वर पुजारा ने किया है. हालांकि, अब प्रसाद की मनसा पूरी होती नजर आ रही है. आगामी दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हो गया है जिसमें राहुल को उप कप्तानी से हटाकर बदलाव के संकेत दिए गए हैं.
.
Tags: Aakash Chopra, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Venkatesh prasad