Ranji Trophy 2022-23: अर्जुन तेंदुलकर और ईशान किशन के बीच दिखेगी रोचक जंग. (Arjun Tendulkar Instagram/AP)
नई दिल्ली. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) फर्स्ट क्लास डेब्यू कर चुके हैं. 23 साल के इस युवा ऑलराउंडर ने गोवा की ओर से खेलते हुए अपने पहले ही मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ा. इस तरह से उन्होंने पिता सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी झटके और टीम को राजस्थान के खिलाफ बढ़त दिलाने में अहम रोल निभाया. इसके कारण उसे 3 महत्वपूर्ण अंक मिले. टीम दूसरे मुकाबले में (Ranji Trophy 2022-23) 20 दिसंबर से जमशेदुपर में झारखंड के खिलाफ उतरेगी. झारखंड की टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) भी शामिल हैं. पिछले दिनों उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ा था.
अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ 207 गेंद पर 120 रन बनाए थे. 16 चौका और 2 छक्का लगाया. सुयश प्रभुदेसाई ने 212 रन बनाए. गोवा ने पहली पारी 9 विकेट पर 547 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जवाब में चौथे और अंतिम दिन राजस्थान की टीम पहली पारी में 456 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. अर्जुन ने 3 जबकि मोहित ने 5 विकेट झटके. पहली पारी में बढ़त के आधार पर गोवा को 3 जबकि राजस्थान को सिर्फ एक अंक मिला.
ईशान ने खेली शतकीय पारी
ईशान किशन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग ने वनडे में दोहरे शतक जड़े थे. ईशान ने 210 रन बनाए थे. बांग्लादेश दौरे से लौटते ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी कमाल किया और केरल के खिलाफ पहली पारी में शतक जड़ा. हालांकि टीम को अंतिम दिन हार मिली. ऐसे में झारखंड की नजर पहली जीत पर होगी.
Ind Vs Ban 1st Test Day 4 LIVE: उमेश के बाद अक्षर ने कराई वापसी, बांग्लादेश को दिया दूसरा झटका
ईशान किशन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक 47 मैच की 80 पारियों में 39 की औसत से 2959 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 69 का है. ऐसे में उनसे सभी गेंदबाज बचना चाहेंगे. 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है. 273 रन की बड़ी पारी भी खेली है.
.
Tags: Arjun tendulkar, Ishan kishan, Ranji Trophy, Sachin tendulkar, Team india