IPL 2023 में होगा अर्जुन तेंदुलकर का ड्रीम डेब्यू! (Arjun Tendulkar/Instagram)
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीजन के लिए सभी टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम भी एक और खिताब के लिए खूब मेहनत कर रही है. एमआई के युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. इस बीच जब एमआई के कैप्टन रोहित शर्मा से अर्जुन को लेकर सवाल किया गया कि आगामी सीजन में उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी कि नहीं? इसपर कप्तान का जवाब अर्जुन को खुश कर देगा.
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘अच्छा सवाल है! इसकी उम्मीद है.’ कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर भी मौजूद रहे. उन्होंने संवाददाताओं को जवाब देते हुए कहा कि अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. अगर वह आगामी सीजन के लिए तैयार हैं तो निश्चित रूप से उनके चयन के लिए विचार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कामरान अकमल ने भाई के लिए कप्तान से लगाई आस, क्या बाबर सुनेंगे पूर्व क्रिकेटर की गुजारिश?
मार्क बाउचर ने कहा, ‘वह चोट से रिकवर हो रहा है. आज रात वह अभ्यास करने जा रहा है. मेरे हिसाब से वह पिछले छह महीने से काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहा है, खासकर गेंदबाजी के मामले में. इसलिए मुझे लगता है हां, अगर हम उन्हें चयन कर सकते हैं तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा.’
यही नहीं उन्होंने कैप्टन शर्मा को कुछ मुकाबलों से आराम देने की भी बात कही. क्योंकि टीम इंडिया को साल के अंत में वर्ल्ड कप खेलना है. बोर्ड चाहती है कि वह वर्ल्ड कप के दौरान तरोताजा रहे.
.
Tags: Arjun tendulkar, Indian premier league, IPL 2023, Mumbai indians
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के