अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. (@BCCI)
नई दिल्ली. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की अगुआई में गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) को 106 रन पर रोक दिया. टीम इंडिया के सामने 107 रन का टारगेट है. तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर (Deepak Chahar) प्रोटियाज बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने सबसे अधिक 41 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 जबकि दीपक चाहर ने दो विकेट चटकाए. एडेन मार्कराम 25 और वायने पार्नेल 24 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. अर्शदीप सिंह की लहराती गेंदों का जवाब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के पास नहीं था.
यह भी पढ़ें:Ind vs SA T20: फिर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 से बाहर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर प्रोटियाज टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. गेंदबाजों ने रोहित को निराश नहीं किया और 2. 3 ओवर में 9 रन पर 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बिगाड़ दी. दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
The dominance of Arshdeep Singh and Deepak Chahar in the first 15 balls. pic.twitter.com/tAMXzueynT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2022
मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने प्रोटियाज कप्तान तेंबा बावुमा को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया. बावुमा खाता भी नहीं खोल सके. कुल स्कोर में अभी दो रन ही जुड़े थे कि टीम के दूसरे ओपनर क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर अर्शदीप सिंह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में 3 विकेट लेकर प्रोटियाज खेमे में खलबली मचा दी.
अर्शदीप ने रिली रोसो को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया जबकि खतरनाक डेविड मिलर को भी खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया. ट्रिस्टन स्टब्स भी खाता नहीं खोल सके. एडेन मार्कराम और वेन पार्नेल ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने छठे विकेट पर 33 रन जोड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aiden Markram, Arshdeep Singh, Deepak chahar, India vs South Africa, Keshav Maharaj
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस
जब पड़ोसियों के लिए 'सिरदर्द' बने एक्टर, तंग आकर कर लिया पुलिस का रुख, लिस्ट में 7 बड़े नाम शामिल