होम /न्यूज /खेल /सुनील गावस्कर को युवा तेज गेंदबाज में दिखी जसप्रीत बुमराह की झलक, कहा- 'उसपर नजर रखो...

सुनील गावस्कर को युवा तेज गेंदबाज में दिखी जसप्रीत बुमराह की झलक, कहा- 'उसपर नजर रखो...

बुमराह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेलें हैं. (AP)

बुमराह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेलें हैं. (AP)

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ महीनों से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. भारतीय टीम का कोई भी गेंदबाज उनकी जगह पूरी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सुनील गावस्कर को भारतीय तेज गेंदबाज में दिखी बुमराह की झलक.
बुमराह चोट के कारण पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें हाल में ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया था. लेकिन पूरी तरह फिट नहीं होने कारण उनका नाम वापस ले लिया गया. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने विश्व कप और एशिया कप खेला, जिसमें उन्हें हार मिली. कुल मिलाकर बात यह कि कोई भी गेंदबाज अभी भी बुमराह की कमी को पूरी नहीं कर सका है. लेकिन इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि अर्शदीप सिंह बुमराह जैसी गेंदबाजी कर सकते हैं.

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने के दौरान अर्शदीप सिंह के बारे में बातचीत के दौरान कहा, “उनके पास शानदार बाउंडर है और वह शानदार यॉर्कर भी डालते हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतर कर सकते है. अगर वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में गेंद को इतनी स्विंग करा सकता है तो सोचिए वह रेड बॉल क्रिकेट में कितना प्रभावशाली होगा. उनका बायां हाथ उन्हें एक अलग ही फायदा पहुंचाता है. जिस तरह बुमराह टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत कर आज बेहतरीन गेंदबाज बने हैं उसी तरह अर्शदीप पर भी नजर रखनी चाहिए.”

IND vs AUS : टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले कब और कैसे देखें Live? यहां जानें पूरी डिटेल

Ranji Trophy: रवींद्र जडेजा के साथी ने मचाया कोहराम, 9वें नंबर पर बैटिंग कर जड़ा शानदार शतक!

बता दें कि अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, कई बार उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने काफी रन लुटाए थे. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें हार्दिक पंड्या ने दूसरे टी20 में जगह दी. दूसरे टी20 में उन्होंने 2 ओवर में 7 रन देकर कुल 2 विकेट चटकाए थे.

Tags: Arshdeep Singh, Jasprit Bumrah, Sunil gavaskar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें