होम /न्यूज /खेल /कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन ने क्रिकेट छोड़ा! सोशल मीडिया पर बताई ये वजह

कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन ने क्रिकेट छोड़ा! सोशल मीडिया पर बताई ये वजह

आर्यमन बिड़ला.

आर्यमन बिड़ला.

आर्यमन बिड़ला (Aryaman Birla) मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) के बेटे हैं और वे मध्‍य प्रदेश ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली: आर्यमन बिड़ला (Aryaman Birla) ने अनिश्चित समय के लिए क्रिकेट से दूरी बना ली है. उन्‍होंने बयान जारी कर बताया कि वे काफी समय से क्रिकेट से जुड़ी बातों को लेकर गंभीर एंग्‍जाइटी से जूझ रहे हैं. बता दें कि आर्यमन बिड़ला मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) के बेटे हैं. 22 साल के आर्यमन पिछले साल आईपीएल में शामिल हुए थे. उन्‍हें राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था लेकिन उन्‍हें कोई मैच नहीं खिलाया गया था. लेकिन इसी महीने की शुरुआत में उन्‍हें रिलीज कर दिया गया था. 19 दिसंबर को नीलामी में उनका नाम नहीं आया था. वे घरेलू क्रिकेट में मध्‍य प्रदेश की ओर से खेलते हैं.

    'खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं'
    आर्यमन ने बयान जारी कर कहा, 'मेरे क्रिकेट करियर में यहां तक पहुंचने की यात्रा कड़ी मेहनत, जिद, संकल्‍प और जबरदस्‍त साहस की रही है. लेकिन कुछ समय से मैं इस खेल से जुड़ी गंभीर एंग्‍जाइटी का सामना कर रहा हूं. मैं खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं. अभी तक मैंने सभी समस्‍याओं का सामना किया है लेकिन अब मुझे मेरे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य और सेहत को सभी चीजों से ऊपर रखने की जरूरत लगती है. और इसलिए मैंने क्रिकेट से अनिश्चित समय तक आराम लेने का फैसला किया है. यह प्‍यारा खेल मेरे जीवन का अभिन्‍न अंग रहा है और उम्‍मीद करता हूं कि सही समय आने पर वापसी करूंगा.'

    aryaman birla cricket, kumar mangalam birla son, aryaman birla sabbatical, aryaman birla ipl, aryaman birla anxiety, आर्यमन बिड़ला क्रिकेट, कुमार मंगलम बिड़ला बेटा, आर्यमन बिड़ला आईपीएल, आर्यमन बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला
    राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथियों बेन स्‍टोक्‍स और जोस बटलर के साथ आर्यमन बिड़ला (एकदम बाएं)


    'उम्‍मीद है मजबूत बनकर निकलूंगा'
    उन्‍होंने आगे लिखा, 'हम सबकी अपनी यात्राएं होती हैं और मैं खुद को बेहतर तरीके से समझने के लिए समय लेना चाहता हूं, दिमाग को नए और अलग दृष्टिकोण के लिए खोलना चाहता हूं और मेरे परिणामों में उद्देश्‍य खोजना चाहता हूं. मैं मध्‍य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और मेरी अभी तक की खूबसूरत यात्रा के हिस्‍सा रहे सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं. मैं उन सभी का भी आभार जताता हूं जिन्‍होंने मुझे समझा और खुद को जानने की खोज में मेरा सहयोग किया. यह फेज मुश्किल रहा है लेकिन इसने मुझे मेरे सच्‍चे दोस्‍तों और चाहने वालों का अहसास भी कराया. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इस फेज से पहले से भी मजबूत बनकर निकलूंगा.'

    ऐसा है उनका क्रिकेट करियर
    आर्यमन बिड़ला ने अभी तक 9 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं और 27.60 की औसत से 414 रन बनाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में एक शतक और एक अर्धशतक है. उन्‍होंने बंगाल के खिलाफ शतक लगाया था. वहीं 4 लिस्‍ट ए मैचों में उन्‍होंने केवल 36 रन बनाए हैं.

    6 साल पहले 'काई पो चे' में बना था क्रिकेटर, अब मुंबई ने 20 लाख में खरीदा

    बल्लेबाज को बोल्ड कर बंदर की तरह जश्न मनाने लगा बॉलर, VIDEO ने मचाई धूम

    Tags: Cricket news, Indian cricket news, IPL, Kumar mangalam birla, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें