आर्यमन बिड़ला.
नई दिल्ली: आर्यमन बिड़ला (Aryaman Birla) ने अनिश्चित समय के लिए क्रिकेट से दूरी बना ली है. उन्होंने बयान जारी कर बताया कि वे काफी समय से क्रिकेट से जुड़ी बातों को लेकर गंभीर एंग्जाइटी से जूझ रहे हैं. बता दें कि आर्यमन बिड़ला मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) के बेटे हैं. 22 साल के आर्यमन पिछले साल आईपीएल में शामिल हुए थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था लेकिन उन्हें कोई मैच नहीं खिलाया गया था. लेकिन इसी महीने की शुरुआत में उन्हें रिलीज कर दिया गया था. 19 दिसंबर को नीलामी में उनका नाम नहीं आया था. वे घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हैं.
'खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं'
आर्यमन ने बयान जारी कर कहा, 'मेरे क्रिकेट करियर में यहां तक पहुंचने की यात्रा कड़ी मेहनत, जिद, संकल्प और जबरदस्त साहस की रही है. लेकिन कुछ समय से मैं इस खेल से जुड़ी गंभीर एंग्जाइटी का सामना कर रहा हूं. मैं खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं. अभी तक मैंने सभी समस्याओं का सामना किया है लेकिन अब मुझे मेरे मानसिक स्वास्थ्य और सेहत को सभी चीजों से ऊपर रखने की जरूरत लगती है. और इसलिए मैंने क्रिकेट से अनिश्चित समय तक आराम लेने का फैसला किया है. यह प्यारा खेल मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है और उम्मीद करता हूं कि सही समय आने पर वापसी करूंगा.'
.
Tags: Cricket news, Indian cricket news, IPL, Kumar mangalam birla, Sports news
5 कारणों से धमाल मचा रही 'मौत और जिंदगी' की कहानी, मलायालम फिल्म '2018' ने बनाया इतिहास, कमा लिए इतने करोड़
18 की उम्र में शादी करना चाहती थीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, पर 40 में मिला सच्चा प्यार, शाहरुख से खास कनेक्शन
IMA Passing Out Parade: ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिली डिग्री, तस्वीरों में देखिए जाबांज सैन्य अधिकारी बनने का सफर