नई दिल्ली. जोस बटलर (Jos Buttler) ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक शानदार कैच लपका, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. बटलर ने गुरुत्वाकर्षण के नियम को धता बताकर ऐसा ‘सुपरमैन’ कैच लपका कि मार्कस हैरिस (Marcus Harris) को पवेलियन लौटना पड़ा. स्टुअर्ट ब्रॉड ने शॉर्ट बॉल मार्कस हैरिस को डाली, बाएं के बल्लेबाज ने पुल की कोशिश की, लेकिन ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए. जोस बटलर स्टंप के पीछे तैनात थे और एकदम हरकत में आए. इंग्लैंड के विकेटकीपर ने अपनी दाहिनी ओर पूरी लंबाई में डाइव लगाई और एक शानदार ढंग से कैच लपका.
कमेंटेटर भी जोट बटलर के सनसनीखेज कैच से हैरान रह गए थे. कमेंट्री करते हुए एक कमेंटेटर ने कहा, “ओह, क्या कैच लिया है? शानदार, जोस बटलर. पूरी तरह से शानदार ढंग से लेग साइड को नीचे ले जाकर.” मार्कस हैरिस सिर्फ 3 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी जोस बटलर के सनसनीखेज कैच का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया, “अद्भुत! बटलर स्टंप के पीछे एक शानदार हैं.”
इससे पहले हैरिस को छठे ओवर में ब्रॉड की गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू की अपील पर जीवनदान मिला था, लेकिन ब्रॉड के अगले ओवर में वह विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच दे बैठे. इस बीच वॉर्नर को भी आठवें ओवर में जीवनदान मिला, जब वह 28 गेंद में एक रन ही बना सके थे. उन्हें टीवी अंपायर ने संशय का लाभ दिया.
INSANE! Buttler pulls in an all-timer behind the stumps! #Ashes pic.twitter.com/v96UgK42ce
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2021
जोस बटलर के शानदार प्रयास ने क्रिकेट बिरादरी की प्रशंसा अर्जित की. कई लोगों ने इसे वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक बताया. इस कैच पर प्रतिक्रिया देने वालों में जोस बटलर की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी शामिल थीं. राजस्थान रॉयल्स ने लोकप्रिय मार्वल सुपर हीरो चरित्र ‘स्पाइडरमैन’ पर आधारित एक मीम पोस्ट किया। उन्होंने ट्वीट को कैप्शन दिया, “यह #SpidermanNoWayHome स्पॉइलर नहीं है. यह सिर्फ जोस बटलर है.” स्पाइडर-मैन फ्रेंचाइजी की नवीनतम फिल्म ‘स्पाइडर-मैन नो वे होम’ भारत में गुरुवार (16 दिसंबर) को रिलीज हुई है.
This is not a #SpidermanNoWayHome spoiler.
This is just Jos Buttler. #RoyalsFamily | #Ashes pic.twitter.com/aOp2lQogIL
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 16, 2021
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी जोस बटलर के इस कैच की जमकर तारीफ की है.
Perfect tribute to Spiderman Day…ensured batsman was all the way home!
What a catch! #Ashes pic.twitter.com/Zk2KywcCew— DK (@DineshKarthik) December 16, 2021
बता दें कि पैट कमिंस के ऐन मौके पर बाहर होने के कारण स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन अच्छा खेल दिखाया. थे. इंग्लैंड टीम में वापसी करने वाले जिम्मी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले सत्र में दबाव बनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. इससे पहले स्मिथ ने दिन रात के इस टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.
Virat vs BCCI: विराट कोहली शिकायत करने का अधिकार खो चुके हैं, जो युद्ध शुरू किया उसे जीत नहीं सकते
डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के तेज आक्रमण को झेलते आउट होने से पहले 167 गेंदों में 11 चौकों के साथ 95 रन की पारी खेली. मार्नस लाबुशेन भी शानदार खेल दिखा रहे हैं. पहले सेशन में एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (03 ) के रूप में गिरा, जो ब्रॉड ने लिया. ब्रॉड का यह 150वां टेस्ट है. ब्रॉड और एंडरसन ब्रिसबेन में पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, जो ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashes, Ashes 2021-22, Ashes Series, Australia vs England, Cricket news, Jos Buttler, Marcus Harris, Pat cummins, Stuart Broad
Cannes Closing Ceremony: दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया ट्रेडिशनल लुक, रफल्ड साड़ी में दिखा उनका खूबसूरत अंदाज
भोजपुरी एक्ट्रेस Garima Parihar की खूबसूरती देख भूल जाएंगे बॉलीवुड हसीनाओं का ग्लैमरस लुक! देखें PICS
Surbhi Jyoti B’day : कभी ‘नागिन’ कभी ‘जोया’ बन दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सुरभि ज्योति हैं बड़ी स्टाइलिश