स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी 153 रनों की शानदार पारी खेली . (AFP)
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच सिडनी में खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने दोनों पारियों में कमाल की बल्लेबाजी की जिससे इंग्लैंड की टीम सिडनी में इज्जत बचाने में सफल रही. स्टोक्स ने दूसरी पारी में 60 और बेयरस्टो ने 41 रन बनाएं. इंग्लैंड को जीत के लिए 5वें दिन 358 रनों की जरूरत थी लेकिन टीम 9 विकेट के नुकसान पर 270 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउले ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की सीरीज (Ashes Series) में 3-0 से आगे है.
इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कम होती रोशनी के बीच ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का डटकर सामना किया जिससे मेहमान टीम टेस्ट बचाने में सफल रही. जैक लीच (26), स्टुअर्ट ब्रॉड (नाबाद 08) और जेम्स एंडरसन (नाबाद 00) ने बेहद दबाव के बीच अंतिम 10 ओवर बल्लेबाजी करके इंग्लैंड को हार से बचाया. स्कॉट बोलैंड (30 रन पर तीन विकेट), कप्तान पैट कमिंस (80 रन पर दो विकेट) और नाथन लियोन (28 रन पर दो विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया जिसके बाद स्टीव स्मिथ (10 रन पर एक विकेट) ने दो ओवर शेष रहते लीच को आउट किया. टीम हालांकि अंतिम ओवर ओवर में आखिरी विकेट हासिल नहीं कर सकी. ब्रॉड और एंडरसन ने दो ओवर टिके रहकर इंग्लैंड को हार से बचा लिया. इंग्लैंड की टीम ने इसके साथ ही मौजूदा श्रृंखला में लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ा.
Ashes: सिडनी में खेला गया ऐसा मैच, खिलाड़ी-अंपायर-दर्शक हर कोई रन छोड़ गिनने लगा एक-एक गेंद
बेन स्टोक्स ने चोट के बावजूद खेली दमदार पारी
बाएं हिस्से में चोट के बावजूद बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेलते हुए 10 चौके और एक छक्का जड़ा. पहली पारी में उन्होंने 66 रन बनाए थे. इंग्लैंड को किस्मत का भी साथ मिला. बारिश के कारण 5वें दिन खेल भी बाधित हुआ. ऑस्ट्रेलिया के 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आज बिना विकेट खोए 30 रन से आगे खेलने उतरी लेकिन सुबह के सत्र में सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद (09) और डेविड मलान (04) के विकेट जल्दी गंवा दिए.
पैट कमिंस की गेंद पर हमीद को कैरी ने जीवनदान दिया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ने के बाद बोलैंड की गेंद पर कैरी को ही कैच दे बैठे. ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने अपने तीसरे ही ओवर में मलान को बोल्ड करके इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 74 रन किया. सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने आठ चौकों की मदद से 69 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. क्राउले हालांकि 100 गेंद में 13 चौकों की मदद से 77 रन बनाने के बाद कैमरन ग्रीन की गेंद पर पगबाधा हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashes 2021-22, Ashes Series, Ben stokes, Cricket news, Joe Root, Jonny Bairstow
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस
जब पड़ोसियों के लिए 'सिरदर्द' बने एक्टर, तंग आकर कर लिया पुलिस का रुख, लिस्ट में 7 बड़े नाम शामिल