नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच गुरुवार (16 दिसंबर) से एशेज सीरीज (Ashes Series) का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल खेला जाएगा. उसके पहले कंगारू टीम को जबरदस्त झटका लगा है. कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. उनकी जगह स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टीम की कप्तानी संभालेंगे. पहले टेस्ट मैच में 154 रनों की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड (Travis Head) को टीम का उप कप्तान बनाया गया है.
पैट कमिंस बुधवार शाम एडिलेड के एक रेस्तरां में खाना खाने गए थे जहां वह कोविड संक्रमित एक व्यक्ति के करीबी संपर्क में आ गए. कमिंस तुरंत उस रेस्तरां से निकल गए और उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ. आरटीपीसीआर टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हालांकि उन्हें हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत 7 दिनों के लिए पृथकवास में रहना होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीद जताई है कि कमिंस बॉ़क्सिंग डे पर होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.
मिचेल स्टार्क और नाथन लायन भी उसी रेस्तरां में मौजूद थे, लेकिन उन्होंने एक अलग आउटडोर टेबल पर खाना खाया. इस वजह से दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट खेल रहे हैं. वहीं स्टीव स्मिथ 2018 में केप टाउन टेस्ट के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे. क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज माइकल नेसर एडिलेड टेस्ट में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सात विकेट लिए थे. जोश हेजलवुड पहले ही साइड स्ट्रेन के कारण इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है. उनकी जगह झाय रिचर्डसन खेल रहे हैं.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और झाय रिचर्डसन.
इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashes, Ashes 2021-22, Ashes Series, Cricket news, Josh Hazlewood, Pat cummins, Steve Smith, Travis Head