इंग्लैंड के दर्शकों ने कर दी हदें पार...स्टेडियम में दिखे 'रोते हुए' स्टीव स्मिथ
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जंग एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. एजबेस्टन में पहला टेस्ट खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 3 विकेट सस्ते में खो दिए. डेविड वॉर्नर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट और उस्मान ख्वाजा विकेट पर नहीं टिक सके. मुकाबले के पहले सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया ही, साथ ही इंग्लिश दर्शकों ने भी ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
दरअसल पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सैंडपेपर विवाद के दोषी वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट को मौका दिया और इंग्लैंड के दर्शकों ने उन्हें खूब चिढ़ाया. वॉर्नर और बैनक्राफ्ट के आउट होने के बाद फैंस ने जमकर सैंडपेपर लहराया. वहीं स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने के लिए फैंस ने उनके रोते हुए चेहरे का मुखौटा पहना हुआ था.
.
Tags: Ashes, Australia National Cricket Team, David warner, England National Cricket Team, Steven smith