सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है. इंग्लैंड की टीम यहां 35 साल से टेस्ट नहीं जीत सकी है. उसे अंतिम जीत 1986 में मिली थी. तब इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था. मैदान पर दाोनों टीम के बीच अब तक 21 टेस्ट खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 12 जबकि इंग्लैंड को 4 टेस्ट में जीत मिली है. 5 मुकाबले ड्रॉ रहे. (AFP)
नई दिल्ली. एशेज सीरीज (Ashes Series) के मुकाबले 8 दिसंबर से शुरू होने हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के कारण कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस कारण इंग्लैंड के कई बड़े खिलाड़ी सीरीज से हटने (England vs Australia) की बात कह चुके हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस हफ्ते सीरीज को लेकर अंतिम निर्णय ले सकता है. काेरोना के बाद पिछले साल जुलाई में क्रिकेट की वापसी हुई थी. तब से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने घर के बाहर एक भी टेस्ट नहीं खेला है. वहीं इंग्लैंड ने 6 टेस्ट विदेश में खेले हैं. यानी कोरोना ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक तरह से डरा दिया है.
8 जुलाई 2020 को कोरोना के बाद फिर से क्रिकेट की वापसी हुई. लेकिन अब सीरीज बायो बबल में खेली जा रही है. इससे खिलाड़ियों को हालांकि काफी परेशानी हो रही है. टेस्ट की बात की जाए तो इस दौरान इंग्लैंड ने सबसे अधिक 18 टेस्ट खेले हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 4 टेस्ट खेले हैं. यानी उनके खिलाड़ियों को इस दौरान बायो बबल में कम रहना पड़ा है. कुल 11 टीमों ने कम से कम एक टेस्ट के मुकाबले खेले हैं.
टीम इंडिया भी पीछे नहीं
इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज ने 13-13 टेस्ट खेले हैं. इसके अलावा पाकिस्तान ने 11, श्रीलंका ने 8, न्यूजीलैंड ने 7, साउथ अफ्रीका ने 6, बांग्लादेश-जिम्बाब्वे ने 5-5 जबकि अफगानिस्तान ने 2 टेस्ट खेले. घर के बाहर टेस्ट खेलना और भी मुश्किल होता है, क्योंकि टीम को मेजबान देश में जाकर 7 से लेकर 10 दिन तक क्वारंटाइन रहना पड़ता है. पाकिस्तान ने इस दौरान सबसे अधिक 9 टेस्ट घर के बाहर खेले हैं. भारत ने 8 और वेस्टइंडीज ने 7 टेस्ट विदेशी धरती पर खेले.
बातचीत के बाद होगा सेलेक्शन पर फैसला
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में कुल 5 टेस्ट खेलने हैं. ईसीबी ने कहा कि एशेज दौरे के आयोजन के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ नियमित और सकारात्मक बातचीत हो रही है, जिसमें सबके स्वास्थ्य और हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. ईसीबी ने कहा, ‘हम इस सप्ताह भी अपने खिलाड़ियों से बातचीत जारी रखेंगे और उन्हें नवीनतम जानकारी देकर उनकी प्रतिक्रिया जानेंगे.’ उन्होंने कहा कि ईसीबी बोर्ड इस सप्ताह के अंत में यह तय करने के लिए बैठक करेगा कि क्या दौरा के आगे बढ़ने के लिए लागू शर्तें पर्याप्त हैं. इसके साथ ही हम इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए टीम के सेलेक्शन पर फैसला करेंगे.’
.
Tags: Ashes, Cricket australia, Cricket news, Ecb, England vs Australia, Joe Root, Tim paine
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल
Asur 2: कौन है कलयुग को चरम पर लाने वाला 'असुर'? दिखाई ऐसी खलनायकी, बड़े-बड़े स्टार्स के छुड़ा दिए छक्के