जेम्स एंडरसन ने बल्ले से रिकॉर्ड बनाया. (AFP)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट (Ashes Series) मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 473 रन बनाकर पहली पारी घोषित की, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 236 रन पर ही सिमट गई. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं. उसकी बढ़त 282 रन की हो गई है. दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और गेंदबाजों ने कोहराम मचाया. लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James anderson) अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया, जिसका टूटना लगभग नामुमकिन ही है. उन्होंने यह रिकॉर्ड गेंद से नहीं, बल्कि बल्ले से बनाया.
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम 100 बार नॉट आउट रहते हुए पवेलियन लौटने का रिकॉर्ड है. एंडरसन अपना 167वां मैच खेल रहे हैं. उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसका टूटना लगभग नामुमकिन सा है.
एंडरसन ने 13 गेंद पर बनाए 5 रन
एंडरसन पहली पारी में 13 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मामले में दूसरे नंबर पर कर्टनी वॉल्श है, जो अपने टेस्ट करियर में 61 बार नॉट आउट रहे थे. मुरलीधरन 56 रन नॉट आउट रहे थे. वहीं बॉब विल्स 55 बार नाबाद रहे थे. पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था.
‘अब भारत कहेगा हमारे पास बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी नहीं’
रोहित शर्मा के बाद भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बने केएल राहुल, पिछले 3 सालों में खुद को बदल डाला
इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी रही. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 80 रन डेविड मलान ने बनाए. वहीं कप्तान जो रूट ने 62 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 103 रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ ने 93 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashes Series, Australia, Cricket news, England, James anderson