न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच को लेकर आशीष नेहरा ने टीम प्रबंधन पर खड़े किए सवाल. (AFP)
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत भारत ने हार के साथ की है. दोनों टीमें 27 नवंबर को दूसरे वनडे मैच में आमने-सामने थीं. लेकिन इस मुकाबले में बारिश विलेन बनी. वहीं, अब टीम इंडिया की नजरें सीरीज के आखिरी मैच पर रहेंगी जो 30 नवंबर को खेला जाएगा. इस बीच दूसरे मैच में भारतीय टीम के चयन को लेकर कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. उनमें से एक नाम पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का भी है.
आशीष नेहरा ने टीम सेलेक्शन को लेकर नाराजगी जताई है. नेहरा ने कहा कि ‘भारत ने मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए. मेरा मानना है कि दो गलत चीजों को मिलाकर एक सही चीज नहीं हो सकती. मेरे हिसाब से शार्दुल ठाकुर ने खराब नहीं किया, लेकिन उनसे पहले दीपक चाहर को मौका मिलना चाहिए था. आपने पहले शार्दुल को मौका दिया और एक मैच के बाद हटा दिया. इसी तरह, दीपक हुडा को हटाकर संजू सैमसन को लाया गया लेकिन, उन्हें भी हटा दिया गया.’
नेहरा ने भारतीय गेंदबाजी को लेकर बताया समीकरण
आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के कोच नेहरा ने कहा कि ‘उम्मीद है कि टीम मैंनेजमेंट ने दीपक हुडा को गेंदबाजी के लिए नहीं चुना होगा. आपके पास वॉशिंगटन सुंदर हैं, वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं और टी20 मैचों में विकेट भी झटके हैं. हुडा आपके छठे विकल्प हैं लेकिन, बेहतर विकल्प नहीं है. ऐसा नहीं है कि शार्दुल ने अच्छा नहीं किया, लेकिन पहले दीपक चाहर को खिलाया जाना चाहिए था. अब आपने शार्दुल को भी एक मैच के बाद ड्रॉप कर दिया जो काफी सख्त फैसला है.
क्या विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से पहले लेंगे संन्यास? सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ाई फैंस की धड़कने
आशीष नेहरा ने संजू सैमसन को किया ड्रॉप
नेहरा ने संजू सैमसन के बारे में भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा ‘अगर मैं संजू को देखता हूं तो उनसे पहले दीपक हुडा को टीम में रखना चाहूंगा क्योंकि वह वर्ल्ड कप टीम में शामिल रहे हैं.’
वहीं, दूसरे मैच के बाद कप्तान शिखर धवन ने भी सैमसन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया ‘हम चाहते थे कि टीम में छठा गेंदबाज आए, यही वजह थी कि सैमसन को बाहर बैठना पड़ा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashish nehra, IND vs NZ, India vs new zealand, Team india