होम /न्यूज /खेल /'आशीष नेहरा IPL के सबसे चतुर कोच में से एक हैं'... गैरी कर्स्टन ने ऐसा क्यों कहा?

'आशीष नेहरा IPL के सबसे चतुर कोच में से एक हैं'... गैरी कर्स्टन ने ऐसा क्यों कहा?

आशीष नेहरा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कोच हैं. (Gujarat Titans Instagram)

आशीष नेहरा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कोच हैं. (Gujarat Titans Instagram)

बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन ने गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि चतुराई के मामले में ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता. यह टाइटंस का डेब्यू साल था और वह ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रहा. हार्दिक पंड्या के शानदार नेतृत्व में टीम ने इतिहास रच दिया. इसके अलावा गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में जिन दो लोगों को सबसे ज्यादा योगदान रहा वे थे हेड कोच आशीष नेहरा और बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन. कर्स्टन टाइटंस के मेंटॉर भी हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग के 15 साल के इतिहास में आशीष नेहरा पहले भारतीय कोच हैं जिन्होंने आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की. कर्स्टन ने हाल ही में एक कोच के रूप में नेहरा के मंत्र का खुलासा किया है. उनका कहना है कि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा टी-20 मैच के लगातार बदलते परिदृश्य में कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए अलग-अलग योजनाओं और रणनीति में विश्वास रखते हैं.

क्रिकबज से बात करते हुए कर्स्टन ने कहा, ‘आशीष चाहते हैं कि उनके खिलाड़ियों के पास विकल्प हों. वह उन्हें यह समझाने में मदद करते हैं कि उनका उपयोग कब करना है. आईपीएल में एक सेट गेम प्लान संभव नहीं है. हर समय नए परिदृश्यों के साथ मैच जटिल होते हैं. इसके लिए इन-द-मोमेंट प्लानिंग और ऐसे खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है जो अपने बारे में सोच सकें और गेम प्लान को समायोजित कर सकें.’

यह भी पढ़ें

रिद्धिमान साहा का छलका दर्द, बोले- जब आपकी ईमानदारी पर कोई उंगली उठाए तो…

दर्द से तड़प रहा था..पत्नी और बेटी ने उठाया, अश्विन ने बताया- कैसे सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराया

नेहरा बेस्ट IPL कोच में से एक

कर्स्टन ने कहा, ‘आशीष नेहरा हमारे करीबी दोस्त हैं और हमने एक साथ लंबा सफर तय किया है. एक खिलाड़ी के रूप में मैंने उनके खेल और उनके व्यावसायिकता को समझने की उनकी इच्छा का आनंद लिया है. वह दिल से कोचिंग करते हैं. वह हमेशा यही सोचते हैं कि वह अपने खिलाड़ियों की मदद कैसे कर सकते हैं. वह लो प्रोफाइल रहते हैं उन्हें स्पॉटलाइट पसंद नहीं है. वह आईपीएल के सबसे चतुर कोच में से एक हैं. वह हमेशा अपने खिलाड़ियों से बात करते हैं कि बेहतर प्रदर्शन कैसे किया जाए.’

Tags: Ashish nehra, Gary Kirsten, Gujarat Titans, IPL 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें