होम /न्यूज /खेल /Wimbledon 2021: एश्ले बार्टी बनीं चैंपियन, आईसीसी ने बल्लेबाजी का पुराना वीडियो शेयर कर दी बधाई

Wimbledon 2021: एश्ले बार्टी बनीं चैंपियन, आईसीसी ने बल्लेबाजी का पुराना वीडियो शेयर कर दी बधाई

एश्ले बार्टी ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) में ब्रिसबेन हीट का प्रतिनिधित्व किया था. (ICC Video Grab)

एश्ले बार्टी ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) में ब्रिसबेन हीट का प्रतिनिधित्व किया था. (ICC Video Grab)

एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने साल 2014 में अपने टेनिस करियर से ब्रेक लिया था और क्रिकेट पर ध्यान लगाया. वह ऑस्ट्रेलि ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की स्टार टेनिस महिला खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने पहली बार विंबलडन (Wimbledon 2021) महिला एकल का खिताब जीता. उनके करियर का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब रहा. इस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उनका एक पुराना वीडियो क्लिप शेयर कर उन्हें बधाई दी है. इस वीडियो में बार्टी क्रिकेट प्रैक्टिस करते नजर आ रही हैं.

    वीडियो के कैप्शन में आईसीसी ने लिखा, ‘महिला बिग बैश लीग की पूर्व खिलाड़ी एश्ले बार्टी को 2021 विंबलडन चैंपियन बनने पर बहुत-बहुत बधाई.’ बार्टी ने शनिवार को महिला एकल के खिताबी मुकाबले में चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-3, 6-7, 6-3 से मात दी.

    इसे भी देखें, क्रिकेटर एश्ले बार्टी ने पहली बार जीता विंबलडन, करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब

    आईसीसी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह नेट्स पर प्रैक्टिस कर रही हैं. नंबर-1 एश्ले बार्टी ने करियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. इससे पहले वह 2019 में फ्रेंच ओपन महिला एकल चैंपियन बनी थीं.

    बार्टी ने साल 2014 में यूएस ओपन के बाद अपने टेनिस करियर से ब्रेक लिया और क्रिकेट पर ध्यान लगाया. एक साल बाद वह ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग (WBBL) में खेलीं और उन्होंने ब्रिसबेन हीट का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने क्रिकेट में औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया था और केवल 10 ही टी20 मैच खेले. उनका महिला बीबीएल में हीट टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर 39 रन का रहा. बाद में उन्होंने फिर से टेनिस का रुख किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बार्टी ने हालांकि 2019 में एक इंटरव्यू में कहा था कि क्रिकेट खेलना उनके लिए खास बात थी.

    Tags: Ashleigh barty, Cricket news, Sports news, Tennis, Wimbledon, Wimbledon 2021

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें