होम /न्यूज /खेल /Big Bash League Final: पर्थ स्कॉर्चर्स की 'फाइव स्टार' जीत, कप्तान को रन आउट कराने वाले ने पलटा खेल

Big Bash League Final: पर्थ स्कॉर्चर्स की 'फाइव स्टार' जीत, कप्तान को रन आउट कराने वाले ने पलटा खेल

BBL Final: पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिसबेन हीट को हराकर बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया. (BBL Twitter)

BBL Final: पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिसबेन हीट को हराकर बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया. (BBL Twitter)

Big Bash League Final: पर्थ स्कॉर्चर्स ने पांचवीं बार बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया. पर्थ ने फाइनल में ब्रिसबेन हीट को ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग का खिताब जीता
फाइनल में ब्रिसबेन हीट को 5 विकेट से हराया

नई दिल्ली. पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया है. पर्थ ने फाइनल में ब्रिसबेन हीट को 4 गेंद रहते 5 विकेट से हरा दिया. पर्थ स्कॉर्चर्स 5वीं बार बिग बैश लीग की चैंपियन बनी है. यह उसका लगातार दूसरा खिताब है. पिछली बार भी पर्थ ने सिडनी सिक्सर्स को हराकर खिताब जीता था. मैच में ब्रिसबेन हीट ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे. पर्थ ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. पर्थ की तरफ से कप्तान एश्टन टर्नर ने सबसे अधिक 32 गेंद में 53 रन बनाए.

पर्थ स्कॉर्चर्स की जीत के असली हीरो 19 साल के कूपर कॉनोली रहे. पर्थ को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 38 रन चाहिए थे और कप्तान एश्टन टर्नर 16वें ओवर में ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. क्रीज पर दो नए बैटर थे एक 19 साल के कूपर कॉनोली और दूसरे निक हॉब्सन. कॉनोली ने पिछले साल अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी. उन्होंने 11 गेंद में 25 रन बनाए.

उनके अलावा हॉब्सन ने भी 7 गेंद में नाबाद 18 रन बनाए. हॉब्सन ने ही अपने कप्तान एश्टन टर्नर को रन आउट कराया था और उन्होंने ही टीम को जीत दिलाई.

पर्थ की पारी का 18वां ओवर जेम्स बेजली फेंकने आए. स्ट्राइक पर 19 साल के कॉनोली थे. उन्होंने इस ओवर में 2 छक्के और एक चौका मारकर खेल का पूरा पासा ही पलट दिया. इस ओवर में उन्होंने 18 रन बटोरे. इसके बाद आखिरी ओवर में हॉब्सन ने दम दिखाया और लगातार दो गेंद पर छक्का और चौका मार पर्थ को फाइव स्टार जीत दिला दी. पर्थ के लिए जोश इंग्लिस ने भी 26 रन बनाए.

IND vs AUS: टूटी उंगली..हाथों से रिसता खून, फिर भी बजाया था द.अफ्रीका का बैंड, नागपुर में करेगा भारत की नींद हराम!

जिस दोस्त के लिए सबसे लड़े धोनी, उसने ही 16 साल बाद माही के फैसले पर खड़ा किया सवाल, कहा- WC फिसल…

इससे पहले, ब्रिसबेन हीट ने नाथन मैकस्वीनी (41), सैम हेजलेट (34) और मैक्स ब्राएंट(31) के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए थे. पर्थ की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ और मैथ्यू कैली ने 2-2 विकेट झटके थे.

Tags: Big bash league, Cameron Bancroft

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें