पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज दौरे में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभायेंगे जो नये मुख्य कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में पहली श्रृंखला होगी.
गांगुली 8 जुलाई को 44 साल के हो गये. उन्होंने अपने निवास पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अश्विन वेस्टइंडीज में महत्वपूर्ण साबित होंगे.’’ वेस्टइंडीज की टीम ने हाल में दूसरा विश्व ट्वेंटी20 खिताब अपने नाम किया था, टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के बाद उप विजेता रही थी, जिसमें तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी. वेस्टइंडीज का यह साल शानदार रहा है जिसमें उसने महिला विश्व टीु0 और अंडर 19 विश्व कप भी जीता है.
गांगुली ने कहा, ‘‘वे मजबूत दिख रहे हैं और शानदार फार्म में हैं. लेकिन मुझे लगता है कि भारत के पास ऐसी टीम है जो उन्हें शिकस्त दे सकती है. मैं विराट कोहली और अनिल कुंबले को शुभकामनायें देता हूं.’’
कुंबले 9 से 16 जुलाई तक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के साथ मुख्य कोच की भूमिका की शुरूआत करेंगे. इसके बाद 21 जुलाई से 22 अगस्त तक चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil Kumble, Saurav ganguly
FIRST PUBLISHED : July 08, 2016, 20:32 IST