होम /न्यूज /खेल /Asia Cup: शेन वॉटसन ने भारत को बताया मजबूत, बोले- एशिया कप जीतने की बड़ी दावेदार है टीम इंडिया

Asia Cup: शेन वॉटसन ने भारत को बताया मजबूत, बोले- एशिया कप जीतने की बड़ी दावेदार है टीम इंडिया

शेन वॉटसन ने एशिया कप-2022 जीतने के लिए भारत को बड़ा दावेदार बताया है. (AFP)

शेन वॉटसन ने एशिया कप-2022 जीतने के लिए भारत को बड़ा दावेदार बताया है. (AFP)

भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup-2022) में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से 28 अगस्त को करेगी. पूर्व ऑस्ट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शेन वॉटसन ने भारत के बल्लेबाजी क्रम को बताया काफी मजबूत
भारत का टूर्नामेंट में 28 अगस्त को पाकिस्तान से होगा पहला मैच
रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान, बाबर आजम पाक के कप्तान

नई दिल्ली. यूएई की मेजबानी में एशिया कप-2022 का आगाज 27 अगस्त से होना है. सभी टीमें इसके लिए कड़ी तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भारत को एशिया कप (Asia Cup-2022) जीतने के लिए अपनी पसंदीदा टीम के रूप में चुना है. उन्होंने कहा कि भारत के पास एक मजबूत टीम है और वह किसी भी परिस्थिति के अनुकूल प्रदर्शन कर सकती है. भारत का एशिया कप अभियान रविवार से शुरू होगा जब उनका मुकाबला दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) से होगा.

41 वर्षीय शेन वॉटसन को लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खास होने वाला है. उनका मानना ​​है कि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह टूर्नामेंट चैंपियन बनेगी. आखिरी बार दोनों टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी. तब भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी.

इसे भी देखें, ‘तूफान से पहले की खामोशी’: कोहली के छक्के देख थर्राई दुनिया, पाक टीम की अब खैर नहीं, VIDEO

वॉटसन ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘मेरा संभावित विजेता भारत है. टीम बहुत मजबूत है और परिस्थितियों के आधार पर, वे आसानी से अनुकूल हो जाते हैं. पहला मैच (भारत-पाक) देखना बेहद खास होने वाला है क्योंकि पाकिस्तान को अब पूरा भरोसा है कि वह इस भारतीय टीम को हरा सकता है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है, वास्तव में जो कोई भी उस मैच को जीतेगा, वह एशिया कप जीत सकता है… लेकिन मुझे अभी लग रहा है कि भारत टूर्नामेंट जीत जाएगा. उनके (भारत) बल्लेबाजी क्रम में काफी मजबूती दिख रही है, इसलिए उन्हें रोकना मुश्किल होगा.’

भारत ग्रुप-ए में हांगकांग और पाकिस्तान के साथ है. वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल हैं. यह एशिया कप का 15वां सीजन है, जिसका फाइनल 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. भारत गत चैंपियन के रूप में प्रतियोगिता में उतरेगा. उन्होंने इस टूर्नामेंट का 7 बार खिताब जीता है. श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है.

Tags: Asia cup, Hindi Cricket News, Indian cricket, Rohit sharma, Shane Watson

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें