Asia Cup 2022: विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि उन्होंने इस फॉर्मेट में शतक के बारे में नहीं सोचा था.
दुबई. भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में रिकॉर्ड जीत हासिल की. टी20 में रनों के लिहाज से भारत की यह दूसरी बड़ी जीत है. इससे पहले 2018 में आयरलैंड को भारत ने 143 रन से हराया था. 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 111 रन ही बना सकी. इस तरह से भारत टीम ने 101 रन से यह मैच जीत लिया. इससे पहले, विराट कोहली (Virat Kohli) ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली. नवंबर 2019 के बाद उनका पहला और करिअर का 71वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली. अब वह सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. विराट के शतक का 989 दिन का इंतजार खत्म हुआ. कोहली ने शतक लगाने के बाद कहा कि यह सेंचुरी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका को समर्पित है.
कोहली ने पारी के ब्रेक में कहा, ‘पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मैं एक महीने बाद 34 साल का हो जाऊंगा. अब गुस्से से जश्न मनाना अतीत की बात हो गई है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में स्तब्ध था. इस फॉर्मेट में शतक के बारे में नहीं सोचा था. कई चीजों का परिणाम है यह. टीम ने काफी मदद की.’
यह भी पढ़ें: IND vs AFG: विराट कोहली ने एक दिन पहले ही 71वें शतक का कर दिया था ऐलान, जिगरी दोस्त ने खोला राज
कोहली ने खराब दौर में चट्टान की तरह उनके साथ खड़े होने के लिये पत्नी अनुष्का शर्मा को श्रेय दिया. उन्होंने कहा ‘मुझे पता है कि बाहर बहुत कुछ चल रहा था. मैने अपनी अंगूठी को चूमा. आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं क्योंकि मेरे साथ एक व्यक्ति है और वह अनुष्का है. यह शतक उसके और हमारी बेटी वामिका के लिये है. उन्होंने कहा, ‘इस ब्रेक ने मुझे अपने खेल का फिर मजा लेने का मौका दिया.’
विराट ने आगे कहा, ‘खेल से दूर रहने के दौरान मुझे खुद के बारे में कई चीजों को सोचने और समझने का अवसर मिला. मैंने एक खास शख्स के नाम का उल्लेख किया है और वह हैं मेरी पत्नी अनुष्का, जिन्होंने हर मुश्किल समय में मेरा साथ दिया. मेरा मार्गदर्शन किया. मुझे यह स्वीकार करने में जरा भी संकोच नहीं है कि ईश्वर हमें सब कुछ प्रदान करते हैं, बस हमें कठिन मेहनत करने की जरूरत होती है.’
(इनपुट भाषा से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, Asia cup, Virat Kohli
दुनिया के किन देशों में सबसे ज्यादा ब्याज? इस देश में 1 साल में पैसा होता है 3 गुना, फिर भी खुश नहीं हैं लोग
'मेरी बेटी को पीटता था समर सिंह, नहीं दिए काम के पैसे, उसी ने मारा', आकांक्षा दुबे की मां का आरोप
मायावी लड़की के इंस्टाग्राम पर 28 लाख फॉलोअर! करती है बड़े ब्रांड्स का प्रोमोशन, सच पर भरोसा करना मुश्किल