विराट कोहली (122*) भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड कैप्टन रोहित शर्मा (118) के नाम दर्ज था. (Indian cricket team instagram)
नई दिल्ली. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का तीसरा सुपर फोर मुकाबला आज भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka Asia) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दिल की बात कही है. भारतीय बल्लेबाज ने अपने स्टेटस के माध्यम से बताया है कि, ‘उन लोगों पर ध्यान दें जो आपकी खुशी में खुश हैं और आपके दुख में दुखी हैं. वो वही है जो आपके दिल में खास स्थान के लायक हैं.’
इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले के बाद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी दिल की बात कही थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनके बुरे वक्त के दौरान किसी ने भी उनसे व्यक्तिगत तौर पर बात नहीं की थी. स्टार बल्लेबाज ने बताया कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें व्यक्तिगत रूप से केवल धोनी का मैसेज आया था. इस दौरान उन्होंने अपनी मानसिकता के बारे में भी बातचीत की.
यह भी पढ़ें- जवागल श्रीनाथ प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते हुए आए नजर, सादगी देख लोग हुए अभिभूत
विराट कोहली के इन बयान से साफ झलकता है कि वह कप्तानी छोड़ने के दौरान हुए चिजों को लेकर अब भी दुखी हैं. स्टार बल्लेबाज ने पहले पहल टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे प्रारूप के कप्तानी पद से भी हटा दिया. इससे दुखी कोहली ने टेस्ट प्रारूप के कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया. बीसीसीआई का मत था कि टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूप के अलग-अलग कप्तान हों.
.
Tags: Asia cup, Indian Cricket Team, Sri Lanka Cricket Team, Virat Kohli
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत