एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकता है. AP
नई दिल्ली: साल 2023 के एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था. लेकिन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दरअसल, उन्होंने साफ कर दिया कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा. कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने शाह के इस फैसले पर नाराज़गी जाहिर की. विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने एशिया कप के होस्टिंग विवाद को लेकर अपना सुझाव दिया है.
अब्दुल ने पाकिस्तानी चैनल जियो पर बात करते हुए कहा, “क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा अच्छा है. काफी साल हो गए हैं इंडिया और पाकिस्तान के मैच नहीं हुए. हमें आईसीसी के टूर्नामेंट में ही ये मैच देखने को मिलते हैं. अगर ये वेन्यू चेंज होकर दुबई शिफ्ट हो तो यह सबसे अच्छा विकल्प है. उनको (पीसीबी) को यह बात मान लेना चाहिए. दोनों बोर्ड को आपस में मिलकर बात करनी चाहिए. यह सबसे अच्छा उपाय होगा. इस मुद्दे को सुलझाने की जरूरत है.”
नागपुर टेस्ट से पहले केएल राहुल ने लिया साईं बाबा का आशीर्वाद! देखें तस्वीर
भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर, जिन्होंने दूसरे देश के लिए खेला क्रिकेट, 3 ने कप्तानी भी की
बता दें कि इसे लेकर हाल में ही बैठक की गई. जिसमें एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजाम सेठी से बात की. लेकिन इस मुद्दे का कोई हल नहीं निकल सका. इसकी उम्मीद है कि यह बैठक मार्च में होगी और यह संभावना है कि एशिया कप पाकिस्तान के शिफ्ट होकर किसी और जगह जा सकता है. एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में हो सकता है.
.
Tags: Abdul razzaq, Asia cup, BCCI, Pakistan cricket team, Pcb