एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है. (ICC/Twitter)
नई दिल्ली. एशिया कप (Aisa Cup 2023) के आयोजन को लेकर तमाम तरह की अटकलों के बीच बुधवार को बीसीसीआई ने इस मसले पर अपना रुख साफ कर दिया है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रति कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्हें यह कड़े शब्दों में बता दिया है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर संभव नहीं है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह च्वाइस दी गई है कि वो चाहे तो इसे कतर या यूएई में से किसी एक देश में आयोजित करा सकता है.
इस बार एशिया कप के आयोजन का अधिकार पाकिस्तान के पास है. पड़ोसी देश यह चाहता है कि उनके ही देश में एशिया का कप आयोजन होना चाहिए. वहीं, बीसीसीआई भी इस बात पर अड़ी हुई है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सितंबर के महीने में एशिया कप का आयोजन होना है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि एशिया कप 2023 के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं. ऐसे में इस बात से तिलमिलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को यह धमकी तक दे डाली की वो इस साल वनडे विश्व कप के लिए भारत में अपनी टीम नहीं भेजेंगे.
.
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत