एशिया कप के फाइनल में अच्छी शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 222 रनों पर समेट दिया. लिट्टन दास और मेहदी हसन की 120 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए उसके अगले 9 विकेट सिर्फ 102 रन पर गिरा दिए.
टीम इंडिया के इस पलटवार में धोनी का भी बड़ा हाथ रहा. धोनी ने शतकवीर लिट्टन दास और बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को स्टंप आउट किया. इसके बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे 800 शिकार पूरे हो गए हैं. वह ये कारनामा करने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर हैं. धोनी से आगे मार्क बाउचर (998) और एडम गिलक्रिस्ट (905) हैं.

एम एस धोनी (सौजन्य एपी)
इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी की सबसे ज्यादा 184 स्टंपिंग्स तो हैं ही लेकिन अगर लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 130 स्टंपिंग्स हैं. वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच के बाद उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीव रोड्स(129) को पछाड़ दिया है.
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट की बात करें तो धोनी के नाम सबसे ज्यादा 10 स्टंपिंग्स हो गई हैं. उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पछाड़ दिया है, जिनके नाम इस टूर्नामेंट में 9 स्टंपिंग्स थी.
एशिया कप में विकेट के पीछे शिकार की बात करें तो धोनी ने 36 बल्लेबाजों को आउट किया है. धोनी ने कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है.
जब गेंद से नहीं मिला विकेट तो जडेजा ने गिरकर दिखाया 'अद्भुत कमाल' ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Bangladesh, Dubai, Indian Cricket Team, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : September 28, 2018, 20:44 IST