AUS vs SA 3rd Test: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक और शतकीय पारी खेली. (AP)
नई दिल्ली. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट (AUS vs SA 3rd Test) के दूसरे दिन गुरुवार को बेहतरीन शतक लगाया. यह उनका टेस्ट क्रिकेट का 30वां शतक है. इस तरह से उन्होंने पूर्व दिग्गज डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने टेस्ट में 29 शतक ठोके थे. यह स्मिथ का इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का ओवरऑल 42वां शतक है. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़ दिया है. रोहित ने 41 शतक लगाए हैं. स्मिथ 192 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए. 11 चौका और 2 छक्का लगाया. टी तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 3 विकेट पर 394 रन बना लिए हैं. स्मिथ के अलावा उस्मान ख्वाजा ने भी शतक ठोका. वे अभी भी 172 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 2 विकेट पर 147 रन से आगे खेलना शुरू किया. ख्वाजा 54 रन बनाकर खेल रहे थे. गुरुवार को उनका साथ देने स्टीव स्मिथ उतरे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 209 रन की बड़ी साझेदारी की. इससे पहले स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में भी 85 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. 3 मैचों की सीरीज में मेजबान कंगारू टीम 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. उनकी नजर क्लीन स्वीप पर है.
एक्टिव प्लेयर्स में चौथे नंबर पर
मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव प्लेयर्स की बात करें, तो स्टीव स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक के मामले में चौथे नंबर पर हैं. विराट कोहली 72 शतक के साथ पहले, ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर 45 शतक के साथ दूसरे और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 44 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने भी 42-42 शतक ठोके हैं.
ND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, युवा ऑलराउंडर की होगी सर्जरी, IPL…
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में अब तक 30 और वनडे में 12 शतक लगाए हैं. अब स्मिथ के निशाने पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड निशाने पर है. दोनों ने टेस्ट में 34-34 शतक लगाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Don bradman, Rohit sharma, South africa, Steve Smith
साइबर फ्रॉड की बड़ी घटना, पुणे के बुजुर्ग ने ऑनलाइन गंवाए 1 करोड़ रुपये, ठगी का ये तरीका आपको भी बना सकता है कंगाल!
आलिया भट्ट ही नहीं, ये 5 सेलेब्स भी प्यार के मामले में रहे लकी, अपने क्रश को ही बनाया जीवनसाथी
फ्रीजर तो जमा रहा बर्फ लेकिन फ्रिज नहीं कर रहा कूलिंग? इन 5 बातों को रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी!