मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट लिए. (Mitchell Starc/Instagram)
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा ग्राउंड में पहला टेस्ट मैच 2 दिन में जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम एमसीजी (MCG) में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (boxing day test) में भी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने मेहमान टीम को पहली पारी में महज 189 रन पर समेट दिया. 3 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. हालांकि, तीसरे टेस्ट से पहले कंगारुओं के लिए बुरी खबर आई है. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) सिडनी टेस्ट में टीम से बाहर हो सकते हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कैच लेते वक्त मिचेल स्टार्क की उंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया. कुछ देर बाद वह फील्डिंग करते नजर आए पर उन्होंने बॉलिंग नहीं की. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क की चोट पर अपडेट देते हुए बाताया कि वह इस मैच में बने रहेंगे. उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी भी की है. हालांकि, स्टार्क की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं है. मेलबर्न टेस्ट के बाद उनकी जांच होगी और फिर आगे के बारे में फैसला किया जाएगा.
भारत को हराने के लिए बाबर आजम पर दबाव बनाते थे पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा…जानिए क्यों करते थे ऐसा?
सीरीज में की है बेहतरीन गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 13 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के बैटर बावुमा और खाया जोंडो को आउट किया. पहले टेस्ट में गाबा की तेज और उछाल भरी पिच पर स्टार्क ने 5 विकेट लिए थे. पहली पारी में उन्होंने 3 और दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 2 बैटर को अपना शिकार बनाया था. स्टार्क के विकल्प के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो अन्य तेज गेंदबाज मौजूद हैं. उनके फिट न होने की स्थिति में सिडनी टेस्ट में जोश हेजलवुड और लांस मॉरिस को मौका दिया जा सकता है.
.
Tags: Australia, Boxing Day Test, Mitchell Starc, South africa